रायपुर: रायपुर में आज महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती और आर्य समाज की स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश शामिल हुए. इस दौरान सीएम बघेल ने जलियांवाला बाग हत्याकांड से झीरम घाटी नक्सली हमला को जोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है.
"हमारे राष्ट्रीय नेता से आर्य समाज का संबंध रहा है. जिस तरह अमृतसर में गोली कांड हुआ था. जनरल डायर ने हिंदुस्तानियों को भून दिया था. उसके विरोध में कांग्रेस ने आंदोलन किया. इसमें आर्य समाज का योगदान रहा है. हमारे यहां भी कांग्रेस के नेताओं का नरसंहार हुआ, जिसमें विद्याचरण शुक्ल, नंद कुमार पटेल, महेंद्र शर्मा शहीद हुए थे. झीरम घाटी कांड की दहशत को हम लोग महसूस कर सकते हैं. उस घटना के बाद कोई व्यक्ति रायपुर से बस्तर और जगदलपुर जाने की सोच नहीं पाता था. उस समय (जलियांवाला बाग कांड )तो सोचिए अंग्रेजों का शासन था, उनकी क्या स्थिति हुई होगी. उस समय जो घटना घटी थी क्या माहौल रहा होगा?" - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
पशुमालिक से बना रहे पशु का प्रेम: गौशाला को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गोशाला में रात को गौ को रखने से उसके मालिक से उसका प्रेम कम हो जाएगा. इसलिए पूरे दिन गौ गोशाला में रहता है. लेकिन रात में वो अपने घर चला जाता है, ताकि मालिक से गौ का संबंध और प्रेम बना रहे.
स्वामी दयानंद सरस्वती ने उठाई थी महिला शिक्षा की आवाज: सीएम ने कार्यक्रम के दौरान अपनी संस्कृति और परम्पराओं का सम्मान करते हुए आगे बढ़ने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि "शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है, जिससे व्यक्ति का विकास संभव है. स्वामी दयानंद सरस्वती ने जिस आंदोलन की शुरूआत की थी. हमें आज उसका परिणाम देखने को मिल रहा है. स्वामी दयानंद सरस्वती ने महिलाओं को शिक्षित करने के लिए आवाज उठाई थी. इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में पुरूषों से ज्यादा संख्या महिला विद्यार्थियों की है.
स्वामी आर्यवेश ने की बघेल सरकार की तारीफ: प्रांतीय आर्य महासम्मेलन एवं ज्ञान ज्योति पर्व में दिल्ली से आए स्वामी आर्यवेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने गोठान योजना, मवेशियों के संरक्षण के साथ ही रोजगार को लेकर भी सीएम बघेल की तारीफ की. इसके अलावा राम वन गमन पथ योजना को आकार देने को लेकर भी उन्होंने सीएम बघेल का शुक्रिया अदा किया.