रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के बयान पर पलटवार किया है. बघेल ने कहा कि 'वो इतनी अधीर क्यों हैं, अभी तो समय है देश में पहली बार ट्राइबल डांस फेस्टिवल हो रहा है. विभागीय मंत्री को अवश्य आमंत्रित किया जाएगा. अभी तो कार्ड भी नहीं छपे हैं. सभी मुख्यमंत्रियों को अभी पत्र भेजा गया है. राज्य के लोग यहीं के हैं. उन्हें तो निमंत्रण दिया ही जाएगा'.
पढ़ें: ETV ETV ETV रेणुका सिंह को भी नचाएंगे और हम मांदर झोलेंगे :अमरजीत भगत
बता दें कि रेणुका सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कोरिया में आदिवासी महोत्सव को लेकर भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. विभाग की मंत्री होने के नाते उन्हें न्योता नहीं मिलने पर ऐतराज जताया था.
पढ़ें: रेणुका सिंह को भी नचाएंगे और हम मांदर झोलेंगे :अमरजीत भगत
भूपेश बघेल को मुझसे लगता है डर
केंद्रीय राज्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुझसे डर लगता है इसलिए मुझे आदिवासी नृत्य महोत्सव में नहीं बुला रहे हैं. मेरे पास भी जनजातीय मंत्रालय है और मैं इससे दस गुना बड़ा कार्यक्रम करूंगी, जिसमें प्रधानमंत्री समेत देश के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया जाएगा'. इस दौरान उनके साथ कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.