रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पोला पर्व मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा त्योहार पर आयोजित कार्यक्रम में दिलीप षडंगी और साथियों ने छत्तीसगढ़ी गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. मुख्यमंत्री भी अपने आपको इस खुशी के मौके पर रोक नहीं पाए. उन्होंने कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए जसगीत की लय पर ढोलक पर थाप दी और कलाकारों के साथ जमकर थिरके.
इस अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक मोहन मरकाम,छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद रहे.
पढ़ें-'पोरा तिहार' में दिखा कोरोना का डर, बाजारों में नहीं दिखी रौनक
बहनों को भेंट किया गया लुगरा
बता दें कि मुख्यमंत्री निवास में पिछले साल से छत्तीसगढ़ी पर्व मनाने की शुरूआत की गई है. मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से बहनों को तीजा-पोरा पर्व के लिए आमंत्रित किया गया था. उनके लिए मुख्यमंत्री निवास में विशेष व्यवस्था की गई थी. महिलाओं को मुख्यमंत्री की ओर से लुगरा और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का उपहार दिया गया.