रायपुर: ललित कला अकादमी के अध्यक्ष का पद प्रोफेसर वी नागदास ने संभाल लिया है. नागदास का छत्तीसगढ़ से काफी जुड़ाव रहा है. वह खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से जुड़े रहे. छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर वी नागदास ने ललित कलाओं को आगे बढ़ाने के लिए काफी काम किया है. वह हजारों कलाकारों को नई दिशा देने का काम कर चुके हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने नागदास को दी बधाई: सीएम भूपेश बघेल ने ललित कला अकादमी का अध्यक्ष बनने पर प्रोफेसर वी नागदास को बधाई दी है. ट्विटर पर उन्हें विश करते हुए लिखा कि" हमारे पूर्वजों ने खैरागढ़ में ललित कलाओं को समृद्ध करने की सार्थक शुरुआत की ,जिससे प्रो नागदास जुड़े रहे
-
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ने प्रोफेसर वी.नागदास को "ललित कला अकादमी" का अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।
श्री बघेल ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने खैरागढ़ में ललित कलाओं को समृद्ध करने की सार्थक शुरुआत की ,जिससे प्रो.नागदास जुड़े रहे। pic.twitter.com/4EnmjTJ48V
">मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 21, 2023
ने प्रोफेसर वी.नागदास को "ललित कला अकादमी" का अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।
श्री बघेल ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने खैरागढ़ में ललित कलाओं को समृद्ध करने की सार्थक शुरुआत की ,जिससे प्रो.नागदास जुड़े रहे। pic.twitter.com/4EnmjTJ48Vमुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 21, 2023
ने प्रोफेसर वी.नागदास को "ललित कला अकादमी" का अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।
श्री बघेल ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने खैरागढ़ में ललित कलाओं को समृद्ध करने की सार्थक शुरुआत की ,जिससे प्रो.नागदास जुड़े रहे। pic.twitter.com/4EnmjTJ48V
केरल के रहने वाले हैं नागदास: प्रोफेसर वी नागदास केरल के रहने वाले हैं. वह किसान परिवार के बेटे हैं. केरल में पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में भी कला को आगे बढ़ाने का काम किया. खैरागढ़ यूनिवर्सिटी में करीब 37 वर्षों तक नागदास ने काम किया है. कैनवास की कलाकारी में माहिर प्रोफेसर वी नागदास ने हजारों ऐसे कलाकारों को निखारने का काम किया है, जो अब भारत का नाम कला के क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ललित कला अकादमी के चेयरमैन की नियुक्ति को चुनौती, केंद्र और राज्य को नोटिस
कई मुद्दों पर नागदास ने की चित्रकारी: नागदास ने सामाजिक और राजनीतिक सब्जेक्ट पर कई कलाकृतियां बनाईं हैं. कला के क्षेत्र में मास्टपीस के तौर पर उनकी कलाकृतियां जानी जाती है. खैरागढ़ यूनिवर्सिटी में अध्यापन के दौरान विश्वविद्यालय को 700 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. प्रोफेसर वी नागदास का मानना है कि "हर शख्स के अंदर जन्म से प्रतिभा होती है. उसे सही ट्रेनिंग देकर निखारना जरूरी होता है. अगर ऐसा हो गया तो वह शख्स कलाकार बन जाता है."