रायपुरः पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने रमन के बयान को मूर्खतापूर्ण बताया है.
दरअसल, बुधवार को मध्य प्रदेश रवाना होने के पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम बघेल ने रमन सिंह पर राजीव पर की कई टिप्पणी को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'राजीव गांधी ने सिस्टम की बात कही थी. दिल्ली से जो रकम निकलती है, वह राज्यों में जाती है, फिर स्थानीय निकायों में. इस सिस्टम में पैसा खर्च हो जाता है, इसके बाद 15 पैसा लोगों के पास पहुंचता है'.
रमन पर कसा तंज
सीएम ने कहा कि, 'राजीव गांधी ने केवल भ्रष्टाचार की बात नहीं कही थी. यही वजह है कि राजीव ने यह व्यवस्था की है कि पंचायत का पैसा सीधे दिल्ली से पहुंचे'. रमन सिंह पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि, 'रमन की हालत अब बिन पानी छटपटाती मछली के जैसी हो गई है'.
रमन ने साधा था राजीव पर निशाना
बता दें कि बीते दिनों रमन ने ट्वीट कर राजीव गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा था कि, '"हाथ कंगन को आरसी क्या" देश ने राजीव गांधी जी के शासनकाल का वह समय भी देखा है जब दिल्ली से चलने वाला 1 रुपया गांव पहुंचते तक 15 पैसों में बदल जाता था. अगर कांग्रेस इसे उपलब्धि मानती है तो यह उनका नज़रिया है, लेकिन बीजेपी की दृष्टि में यह भ्रष्टाचार कभी स्वीकार नहीं है.