ETV Bharat / state

सीएम बघेल का बड़ा एलान, स्काई योजना की होगी जांच

रायपुर : विधानसभा में कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने स्काई योजना के तहत बांटे गए मोबाइल का मुद्दा उठाया. लक्ष्मी ध्रुव ने सरकार से पूछा कि, 'प्रदेश में जब नेटवर्क की सही व्यवस्था नहीं है तो फिर स्काई योजना के तहत मोबाइल बांटने से क्या फायदा है.

सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 1:38 PM IST

लक्ष्मी ध्रुव के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में 55.6 लाख मोबाइल बांटने की स्काई योजना की जांच कराने और 9 लाख बचे हुए मोबाइल को कंपनी को वापस करने की घोषणा की है.

वीडियो


'सरकारी धन की लूट मचाई'
कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव के सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'पंचायत की योजना के पैसे का भी बंदरबांट करने की कोशिश की गई है. योजना पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया और पूरी योजना में सरकारी धन की लूट मचाई गई है'.


सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि, 'मोबाइल में एप देने के लिए एक समिति बनाई गई, मोबाइल में प्रधानमंत्री मोदी का निजी एप नमो और तत्कालीन सीएम का निजी एप 'रमन' भी इसमें डाला गया'.


'पार्टी का प्रचार करने डाले एप'
उन्होंने कहा कि, 'निजी एप के जरिए पार्टी का प्रचार किया गया. पीएम के व्यक्तित्व एप और रमन सिंह का व्यक्तिगत एप डालकर बीजेपी का प्रचार करने की कोशिश की गई'.


जोगी ने भी उठाए सवाल
पूर्व सीएम अजीत जोगी ने भी कहा कि, 'योजना में कमीशनखोरी की गई है. योजना के तहत 1,286 करोड़ की लागत से कैटेगरी 1 और कैटेगरी 2 के 36 लाख 65 हजार 695 मोबाइल बांटने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक 29 लाख, 14 हजार 800 मोबाइल बांट दिए गए हैं और 9 लाख मोबाइल बचे हुए हैं जिसे कंपनी को वापस किया जाए'.

undefined

लक्ष्मी ध्रुव के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में 55.6 लाख मोबाइल बांटने की स्काई योजना की जांच कराने और 9 लाख बचे हुए मोबाइल को कंपनी को वापस करने की घोषणा की है.

वीडियो


'सरकारी धन की लूट मचाई'
कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव के सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'पंचायत की योजना के पैसे का भी बंदरबांट करने की कोशिश की गई है. योजना पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया और पूरी योजना में सरकारी धन की लूट मचाई गई है'.


सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि, 'मोबाइल में एप देने के लिए एक समिति बनाई गई, मोबाइल में प्रधानमंत्री मोदी का निजी एप नमो और तत्कालीन सीएम का निजी एप 'रमन' भी इसमें डाला गया'.


'पार्टी का प्रचार करने डाले एप'
उन्होंने कहा कि, 'निजी एप के जरिए पार्टी का प्रचार किया गया. पीएम के व्यक्तित्व एप और रमन सिंह का व्यक्तिगत एप डालकर बीजेपी का प्रचार करने की कोशिश की गई'.


जोगी ने भी उठाए सवाल
पूर्व सीएम अजीत जोगी ने भी कहा कि, 'योजना में कमीशनखोरी की गई है. योजना के तहत 1,286 करोड़ की लागत से कैटेगरी 1 और कैटेगरी 2 के 36 लाख 65 हजार 695 मोबाइल बांटने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक 29 लाख, 14 हजार 800 मोबाइल बांट दिए गए हैं और 9 लाख मोबाइल बचे हुए हैं जिसे कंपनी को वापस किया जाए'.

undefined
2302_CG_RPR_RITESH_SUREKSHA VYASTHA_SHBT_
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.