रायपुर: जोगी कांग्रेस में घमासान का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां जेसीसीजे के मुखिया अमित जोगी पार्टी के खिलाफ बगावत करने वालों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. अमित जोगी ने ETV भारत से खास बातचीत में पार्टी के खिलाफ षडयंत्र करने वाले जयचंदों और मीरजाफर पर एक्शन लेने की बात कही है. तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के विधायक अमित जोगी पर हमलावर हैं. अब जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी को पार्टी के विधायक प्रमोद शर्मा भस्मासुर कह रहे हैं.
प्रमोद शर्मा का कहना है कि अमित जोगी अपनी ही पार्टी को खत्म करने पर तुले हैं. प्रमोद शर्मा का यह हमला यहीं नहीं रुका वह लगातार अमित जोगी पर तीखे प्रहार करते रहे. उन्होंने अमित जोगी पर पार्टी खत्म करने का आरोप लगा दिया. प्रमोद शर्मा ने कहा कि अमित जोगी पर पार्टी का अस्तित्व समाप्त करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि अमित जोगी पार्टी के फैसले बाथरूम में बैठकर लेते हैं.
पढ़ें-अमित जोगी भस्मासुर राक्षस की तरह पार्टी को खत्म करने पर तुले हुए हैं: प्रमोद शर्मा
मरवाही उपचुनाव के दौरान भी जेसीसीजे विधायक देवव्रत सिंह के साथ प्रमोद शर्मा ने अपने बगावती सुर दिखा दिए थे. देवव्रत सिंह ने प्रमोद शर्मा के साथ मिलकर कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था. अब फिर मरवाही उपचुनाव के बाद भी जोगी कांग्रेस में महाभारत जारी है.
इससे पहले अमित जोगी ने ETV भारत से बातचीत में कहा कि हमें अब पार्टी में वैचारिक शुद्धिकरण की आवश्यकता है, हमें जयचंद और मीर जाफर को आईडेंटिफाई करना पड़ेगा और ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर करना पड़ेगा जो पार्टी के खिलाफ काम कर रहें हैं.
पढ़ें-EXCLUSIVE: 'पार्टी में वैचारिक शुद्धिकरण जरूरी, बाहर होंगे जयचंद और मीर जाफर'
अमित जोगी के बयान के बाद अब प्रमोद शर्मा ने खुलकर अमित जोगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में देखना होगा कि जोगी कांग्रेस के अंदर जारी यह जंग अब कौन सा मोड़ लेगी. लेकिन जिस तरह से जोगी कांग्रेस से नेताओं और कार्यकर्ताओं के जाने का सिलसिला जारी है. उससे जेसीसीजे के सुप्रीमो को पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए एक मजबूत कदम उठाने की जरूरत है.