ETV Bharat / state

रायपुर: यीशु का संदेश देने मसीही समाज ने निकाली क्रिसमस मेगा रैली - प्रभु यीशु का जन्म दिवस

लोगों को यीशु के सिद्धातों का संदेश देने रविवार को रायपुर के मसीही समाज ने रैली निकाली. इसमें छत्तीसगढ़िया संस्कृति लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.

Christian society holds a Christmas mega rally in Raipur
क्रिसमस मेगा रैली में उमड़ा जन सैलाब
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 6:31 PM IST

रायपुर: पूरे प्रदेश में क्रिसमस डे की शुरुआत हो चुकी है. यीशु के जन्म का संदेश देने लोगों ने रविवार को रायपुर में रैली निकाली. क्रिसमस मेगा रैली में छत्तीसगढ़िया संस्कृति की झलक दिखी. रैली का नेतृत्व कैथोलिक डायसिस के आर्ट बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप रॉबर्ट अली, पादरीगण और फादर्स ने किए.

यीशु के सिद्धातों का संदेश देने रविवार को रायपुर के मसीही समाज ने रैली निकाली

यह रैली सेंट पॉल्स कैथेड्रल, संत जोसफ महागिरजाघर, सालेम स्कूल पहुंची. वहीं दूसरी ओर शहर के और भी चर्चों की झांकियां नलघर पर आकर मिलीं. यहां से यह मेगा रैली जो राजीव गांधी चौक, बैजनाथपारा, कोतवाली चौक, सीबीएसई चौक, सप्रे स्कूल, श्याम टॉकिज, इंडोर स्टेडियम होते हुए विवेकानंद सरोवर (बूढ़ातालाब) का राउंड लगाया. वहां से पुलिस लाइन गेट, कालीबाड़ी इंदिरा गांधी चौक होते हुए नगर निगम मुख्यालय गार्डन पहुंचकर रैली का समापन हुआ. आर्च बिशप के आशीर्वचन से रैली खत्म हुई.

पढ़ें- रायपुर: बैडमिंटन और टेनिस टूर्नामेंट का हुआ समापन, रायपुर ने मारी बाजी

शहर के कई संगठन रैली में हुए शामिल
इस रैली में कैथोलिक डायसिस, छत्तीसगढ़ डायसिस (सीएनआई) बिलीवर्स डायोसिस, कैपिटल पास्टर्स फेलोशिप, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फोरम, पास्टर्स एंड लीडर्स एसोसिएशन, यूनाइटेड पास्टर फेलोशिप शामिल हुए.

रायपुर: पूरे प्रदेश में क्रिसमस डे की शुरुआत हो चुकी है. यीशु के जन्म का संदेश देने लोगों ने रविवार को रायपुर में रैली निकाली. क्रिसमस मेगा रैली में छत्तीसगढ़िया संस्कृति की झलक दिखी. रैली का नेतृत्व कैथोलिक डायसिस के आर्ट बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप रॉबर्ट अली, पादरीगण और फादर्स ने किए.

यीशु के सिद्धातों का संदेश देने रविवार को रायपुर के मसीही समाज ने रैली निकाली

यह रैली सेंट पॉल्स कैथेड्रल, संत जोसफ महागिरजाघर, सालेम स्कूल पहुंची. वहीं दूसरी ओर शहर के और भी चर्चों की झांकियां नलघर पर आकर मिलीं. यहां से यह मेगा रैली जो राजीव गांधी चौक, बैजनाथपारा, कोतवाली चौक, सीबीएसई चौक, सप्रे स्कूल, श्याम टॉकिज, इंडोर स्टेडियम होते हुए विवेकानंद सरोवर (बूढ़ातालाब) का राउंड लगाया. वहां से पुलिस लाइन गेट, कालीबाड़ी इंदिरा गांधी चौक होते हुए नगर निगम मुख्यालय गार्डन पहुंचकर रैली का समापन हुआ. आर्च बिशप के आशीर्वचन से रैली खत्म हुई.

पढ़ें- रायपुर: बैडमिंटन और टेनिस टूर्नामेंट का हुआ समापन, रायपुर ने मारी बाजी

शहर के कई संगठन रैली में हुए शामिल
इस रैली में कैथोलिक डायसिस, छत्तीसगढ़ डायसिस (सीएनआई) बिलीवर्स डायोसिस, कैपिटल पास्टर्स फेलोशिप, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फोरम, पास्टर्स एंड लीडर्स एसोसिएशन, यूनाइटेड पास्टर फेलोशिप शामिल हुए.

Intro:
राजधानी में रविवार को लोगों का सैलाब उमड़ा ,लोगों द्वारा रैली के दौरान प्रभु यीशु के जन्म का संदेश दिया गया। क्रिसमस मेगा रैली में छत्तीसगढ़िया संस्कृति की भी झलक देखने को मिली। रैली में झांकियों वह गायन दलों ने समां बांध दिया। रैली का नेतृत्व कैथोलिक डायसिस के आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर वह छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप रॉबर्ट अली व पादरीगण व फादर्स ने किया।
Body: रैली शहर के सभी प्रमुख मार्गों से निकली गई। सेंट पॉल्स कैथेड्रल, संत जोसफ महागिरजाघर , सालेम स्कूल तथा शहर के विभिन्न चर्चों की झांकियां नलघर पर आकर मिलीं और यहां से मेगा रैली के रूप में शुरू हुई। राजीव गांधी चौक, बैजनाथपारा, कोतवाली चौक, सीबीएसई चौक, सप्रे स्कूल, श्याम टॉकिज, इंडोर स्टेडम होते हुए रैली ने विवेकानंद सरोवर (बूढ़ातालाब) का राउंड लगाया और वहां से पुलिस लाइन गेट, कालीबाड़ी इंदिरागांधी चौक होते हुए नगर निगम मुख्यालय गार्डन पहुंचकर रैली का समापन किया गया। आर्च बिशप के आशीर्वचन से रैली विसर्जित हुई।

इस रैली में शहर के सभी संगठन शामिल हुए जैसे - कैथोलिक डायसिस, छत्तीसगढ़ डायसिस (सीएनआई) बिलीवर्स डायोसिस, केपिटल पास्टर्स फेलोशिप, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फोरम, पास्टर्स एंड लीडर्स एसोसिएशन, यूनाइटेड पास्टर फेलोशिप,
Conclusion:रैली में ये थे आकर्षण के केंद्र -
- क्रिसमस करौल गाते-बजाते थिरकते समहीजन।
- गौशाले की चरणी में बालक प्रभु यीशु मसीह माता मरियम व पिता युसूफ के साथ
- प्रभु के जन्म का संदेश देते स्वर्ग से उतरे दूतगण
- चरवाहों को दिया संदेश कि जगत का उद्धारकर्ता जन्मा।
- सातांक्लाज के रूप में बच्चों का दल
- तीन ज्योतिषि सोना, लोभाव गंधरस की भेंट चढ़ाने पहुंचे बालक यीशु को।

Last Updated : Dec 22, 2019, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.