रायपुर: पूरे प्रदेश में क्रिसमस डे की शुरुआत हो चुकी है. यीशु के जन्म का संदेश देने लोगों ने रविवार को रायपुर में रैली निकाली. क्रिसमस मेगा रैली में छत्तीसगढ़िया संस्कृति की झलक दिखी. रैली का नेतृत्व कैथोलिक डायसिस के आर्ट बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप रॉबर्ट अली, पादरीगण और फादर्स ने किए.
यह रैली सेंट पॉल्स कैथेड्रल, संत जोसफ महागिरजाघर, सालेम स्कूल पहुंची. वहीं दूसरी ओर शहर के और भी चर्चों की झांकियां नलघर पर आकर मिलीं. यहां से यह मेगा रैली जो राजीव गांधी चौक, बैजनाथपारा, कोतवाली चौक, सीबीएसई चौक, सप्रे स्कूल, श्याम टॉकिज, इंडोर स्टेडियम होते हुए विवेकानंद सरोवर (बूढ़ातालाब) का राउंड लगाया. वहां से पुलिस लाइन गेट, कालीबाड़ी इंदिरा गांधी चौक होते हुए नगर निगम मुख्यालय गार्डन पहुंचकर रैली का समापन हुआ. आर्च बिशप के आशीर्वचन से रैली खत्म हुई.
पढ़ें- रायपुर: बैडमिंटन और टेनिस टूर्नामेंट का हुआ समापन, रायपुर ने मारी बाजी
शहर के कई संगठन रैली में हुए शामिल
इस रैली में कैथोलिक डायसिस, छत्तीसगढ़ डायसिस (सीएनआई) बिलीवर्स डायोसिस, कैपिटल पास्टर्स फेलोशिप, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फोरम, पास्टर्स एंड लीडर्स एसोसिएशन, यूनाइटेड पास्टर फेलोशिप शामिल हुए.