रायपुर: बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य वीरता पुरस्कार जूरी समिति की बैठक में चार बहादुर बच्चों का चयन हुआ है. चयनित बच्चों को गणतंत्र दिवस पर राजधानी के पुलिस मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उइके पुरस्कृत करेंगी.
राज्य वीरता पुरस्कार 2019-20 के लिए बच्चों का चयन किया गया है. राज्यपाल चयनित बच्चों को 15 हजार नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित करेंगी.
चयनित बच्चों की सूची
- अंशिका साहू, 7 वर्ष, पिता चंपालाल साहू, जिला धमतरी.
- अनन्या चौहान, 13 वर्ष, पिता आनंद सिंह चौहान, बंजारी रोड रायपुर.
- राहुल पटेल, 12 वर्ष, पिता मंगलूराम पटेल, जिला गरियाबंद.
- प्रमोद बारीक, 15 साल, पिता रोहित बारीक, जिला रायगढ़
जानें, बहादुरी की कहानी
- राहुल पटेल - राहुल ने 17 अक्टूबर 2019 को ग्राम चौबेबांधा के निवासी पीलूराम यादव के दो साल के बेटे दानेश्वर यादव को डूबने से बचाया था.
- प्रमोद बारीक - प्रमोद ने 15 अगस्त 2019 को एक नाबालिग बच्ची को तालाब में डूबने से बचाया था.
- अंशिका साहू- अंशिका ने 17 जुलाई 2018 को करंट लगने के दौरान अपनी बड़ी बहन को मरने से बचाया था.
- अनन्या चौहान- अनन्या ने 17 मार्च 2019 को भिलाई रोड में हुए हादसे में घायल होने के बावजूद पुलिस थाना पहुंच हादसे की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया.