ETV Bharat / state

हिंदी मीडियम स्कूल को बचाने कोंडागांव के 12 बच्चे साइकिल चलाकर पहुंचे रायपुर, राज्यपाल से की मुलाकात - save hindi medium school

हिंदी मीडियम स्कूल को बचाने के लिए कोंडागांव के 12 बच्चे साइकिल चलाकर रायपुर पहुंचे. बच्चों को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलने दिया गया.

राजभवन
राजभवन
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 10:44 AM IST

रायपुर: हिंदी मीडियम स्कूल को बचाने के लिए कोंडागांव से साइकिल पर सवार होकर 12 स्कूली बच्चे रायपुर राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. 12 स्कूली बच्चे जब साइकिल से राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे तो मेन गेट पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया. बच्चों की ये जिद थी कि राज्यपाल से मिलकर ही वापस जाएंगे.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर दौरा, कर्मचारियों में खुशी का माहौल

थोड़ी देर में राजभवन के सामने हो रही हंगामे की खबर भाजपा नेता और एबीवीपी के कार्यकर्ता तक पहुंची. इसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे. भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने बच्चो से बात कर राजभवन के अंदर भेजे जाने की मांग करने लगे. कुछ देर बाद राज्यपाल ने बच्चों को अंदर भेजने की अनुमति गेट के ऑफिसर्स को दी.

राज्यपाल से मिलने के बाद बच्चों ने बताया कि हमलोग कोंडागांव जिले से साइकिल चलाकर रायपुर राज्यपाल से मिलने आए हैं. कोंडागांव जिले के हिंदी मीडियम स्कूल में हम पढ़ते हैं. हमारे हिंदी मीडियम स्कूल को तोड़कर स्वामी आत्मानंद स्कूल बनाया जा रहा है. बच्चे चाहते हैं कि उनका हिंदी मीडियम स्कूल ना थोड़ा जाए. बच्चों की बात सुनकर राज्यपाल ने तुरंत कोंडागांव के कलेक्टर से फोन पर बात की. बच्चों की मांगे सुनकर जरूरी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं.

रायपुर: हिंदी मीडियम स्कूल को बचाने के लिए कोंडागांव से साइकिल पर सवार होकर 12 स्कूली बच्चे रायपुर राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. 12 स्कूली बच्चे जब साइकिल से राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे तो मेन गेट पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया. बच्चों की ये जिद थी कि राज्यपाल से मिलकर ही वापस जाएंगे.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर दौरा, कर्मचारियों में खुशी का माहौल

थोड़ी देर में राजभवन के सामने हो रही हंगामे की खबर भाजपा नेता और एबीवीपी के कार्यकर्ता तक पहुंची. इसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे. भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने बच्चो से बात कर राजभवन के अंदर भेजे जाने की मांग करने लगे. कुछ देर बाद राज्यपाल ने बच्चों को अंदर भेजने की अनुमति गेट के ऑफिसर्स को दी.

राज्यपाल से मिलने के बाद बच्चों ने बताया कि हमलोग कोंडागांव जिले से साइकिल चलाकर रायपुर राज्यपाल से मिलने आए हैं. कोंडागांव जिले के हिंदी मीडियम स्कूल में हम पढ़ते हैं. हमारे हिंदी मीडियम स्कूल को तोड़कर स्वामी आत्मानंद स्कूल बनाया जा रहा है. बच्चे चाहते हैं कि उनका हिंदी मीडियम स्कूल ना थोड़ा जाए. बच्चों की बात सुनकर राज्यपाल ने तुरंत कोंडागांव के कलेक्टर से फोन पर बात की. बच्चों की मांगे सुनकर जरूरी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.