रायपुर: देश में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया था, ताकि लोगों में कम से कम यह संक्रमण फैल पाए. लॉकडाउन के कारण सभी अपने घरों में बंद हो गए. बच्चों की स्कूलें बंद हो गईं और उन्हें कोविड-19 के संक्रमण के डर से परिजन बाहर भी नहीं जाने दे रहे हैं. जिसके कारण वेे घर पर बोर हो रहे हैं.
बच्चे समय काटने के लिए छत पर साइकिल चला रहे हैं, टीवी देख रहे हैं. वे मोबाइल में गेम्स खेल रहे हैं. बच्चों की रुचि इस दौरान इनडोर गेम्स में भी बढ़ी है. कैरम, लूडो या चेस जैसे गेम्स वे खेल रहे हैं. कोरोना पर कब तक काबू किया जा सकेगा, इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है. वहीं बच्चों को मिली छुट्टियों से माता-पिता को चिंता सता रही है कि अब वे पढ़ाई में पीछे न हो जाएं.
हालांकि बच्चों की क्रिएटिविटी भी इस दौरान निकलकर सामने आई है और वे अपनी हॉबी को भी भरपूर समय दे पा रहे हैं. कई बच्चे नई-नई चीजें भी सीख रहे हैं. डांसिंग, पोएट्री और ड्रॉइंग के साथ-साथ घरों के कामों में परिवार का हाथ भी बंटा रहे हैं.