ETV Bharat / state

रायपुर: निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत - Case of Tikrapara police station area

राजधानी के टिकरापारा इलाके में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Child dies due to drowning in pit dug for complex under construction in raipur
निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:35 AM IST

रायपुर : राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का नाम युवराज बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना TI याकूब मेमन अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल फायर बिग्रेड की टीम को भी मौके पर बुलाया. जिसके बाद बच्चे के शव को खोजना शुरू किया गया. घंटों मशक्कत करने के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

Child dies due to drowning in pit dug for complex under construction in raipur
निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत

घटना के बारे में युवराज के साथ नहाने गए दूसरे बच्चों ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी भर गया था. गड्ढे में पानी भरने से वहां तालाब जैसी हालत हो गई थी, जहां सभी बच्चे नहाने गए थे.

सुरक्षा के लिए किया जाना था इंतजाम

यह पहली बार नहीं है जब किसी निर्माणाधीन कार्य में खामी की वजह से किसी की जान गई हो. कई बार रोड निर्माण के वक्त भी काम को आधा छोड़ दिया जाता है, जिसकी वजह से अक्सर कई हादसे होते रहते हैं. वहीं बात सरकारी कामों की हो या प्राइवेट की, जनहानि आम इंसान की ही होती है और सिस्टम अपना पल्ला झाड़ लेता है. निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है. सुरक्षा के लिहाज से निर्माण क्षेत्र के आसपास चेतावनी या घेरा लगाने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

पढ़ें: रायपुर: गड्ढे में गिरने से 6 साल के मासूम की मौत, परिवार में मातम

17 जुलाई को टिकरापारा में ही गड्ढे में गिरने से हुई थी 6 साल के मासूम की मौत

17 जुलाई को भी रायपुर के टिकरापारा में ही एक मकान मालिक की लापरवाही से 6 साल के मासूम बच्चे की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी. मृत बच्चे के पिता का आरोप है कि निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे को पाटने के लिए मकान मालिक से कई बार कहा गया, लेकिन उसने गड्ढे को नहीं भरवाया. इस लापरवाही की वजह से ही उसके बच्चे की मौत हो गई.

रायपुर : राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का नाम युवराज बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना TI याकूब मेमन अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल फायर बिग्रेड की टीम को भी मौके पर बुलाया. जिसके बाद बच्चे के शव को खोजना शुरू किया गया. घंटों मशक्कत करने के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

Child dies due to drowning in pit dug for complex under construction in raipur
निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत

घटना के बारे में युवराज के साथ नहाने गए दूसरे बच्चों ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी भर गया था. गड्ढे में पानी भरने से वहां तालाब जैसी हालत हो गई थी, जहां सभी बच्चे नहाने गए थे.

सुरक्षा के लिए किया जाना था इंतजाम

यह पहली बार नहीं है जब किसी निर्माणाधीन कार्य में खामी की वजह से किसी की जान गई हो. कई बार रोड निर्माण के वक्त भी काम को आधा छोड़ दिया जाता है, जिसकी वजह से अक्सर कई हादसे होते रहते हैं. वहीं बात सरकारी कामों की हो या प्राइवेट की, जनहानि आम इंसान की ही होती है और सिस्टम अपना पल्ला झाड़ लेता है. निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है. सुरक्षा के लिहाज से निर्माण क्षेत्र के आसपास चेतावनी या घेरा लगाने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

पढ़ें: रायपुर: गड्ढे में गिरने से 6 साल के मासूम की मौत, परिवार में मातम

17 जुलाई को टिकरापारा में ही गड्ढे में गिरने से हुई थी 6 साल के मासूम की मौत

17 जुलाई को भी रायपुर के टिकरापारा में ही एक मकान मालिक की लापरवाही से 6 साल के मासूम बच्चे की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी. मृत बच्चे के पिता का आरोप है कि निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे को पाटने के लिए मकान मालिक से कई बार कहा गया, लेकिन उसने गड्ढे को नहीं भरवाया. इस लापरवाही की वजह से ही उसके बच्चे की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.