रायपुर : मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहिया वाहन से घूम-घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शहर का व्यवस्थित विकास करने, साफ सफाई व्यवस्था का नियमित मॉनिटरिंग करने और सफाई के लिए लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए.
नगर निगम के जोन क्रमांक 4 के कमिश्नर चन्दन शर्मा ने बताया कि नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की विशेष सचिव अलरमेलमंगई डी सुबह 6 बजे कटोरा तालाब स्थित नेताजी चैक के पास अपनी स्कूटी में सवार होकर पहुंची. साथ ही कलेक्टर एस. भारती दासन भी बाइक में सवार होकर पहुंचे थे. सभी ने साथ शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.
अधिकारियों ने पहले उन्होंने निगम के जोन 3 और 4 क्षेत्रों का जायजा लिया. इसके बाद सभी मोतीबाग के पास स्थित जोन 4 कार्यालय होते हुए बैजनाथ पारा होकर बूढ़ापारा धरना स्थल के पास सेकेण्डरी कचरा कलेक्शन पाइंट पहुंचे. जहां उन्होंने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का दायरा और भी बढ़ाने के निर्देश दिए. इसके बाद सभी अधिकारी आक्सीजोन का जायजा लेने पहुंचे. जहां मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल अचानक पहुंचे.