ETV Bharat / state

बघेल सरकार ने किया मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना का शुभारंभ - Chhattisgarhi Parv Samman Nidhi Yojana

गुरुवार को सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना का शुभारंभ कर दिया है. इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत को स्थानीय त्यौहार मनाने के लिए दो किस्तों में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Bhupesh Baghel
भूपेश बघेल
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 11:39 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 6 हजार से अधिक पंचायतें हैं. इन पंचायतों को छत्तीसगढ़ी त्यौहार मनाने को 10 हजार रुपए बघेल सरकार देगी. गुरुवार को बघेल सरकार ने वर्चुअली राज्य के गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 'मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना' का शुभारंभ किया.

परम्परा बचाए रखना उद्देश्य: बघेल सरकार ने कहा कि "ये पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय त्यौहारों, संस्कृति और परम्परा को संरक्षित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, ताकि छत्तीसगढ़ी त्यौहार और परम्परा खत्म न हो."

दो किस्तों में दी जाएगी राशि: मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना के तहत ग्राम पंचायतों को 10 हजार रुपए की राशि स्थानीय त्यौहार मनाने के लिए दी जाएगी. ये राशि दो किश्तों में पंचायत को मुहैया करायी जाएगी.

यह भी पढ़ें: झीरम मामले में सीएम भूपेश का बयान, कहा-दो तीन लोगों का करा लें नार्को टेस्ट तो सामने आ जाएगी सच्चाई

नई पीढ़ी को हो परम्पराओं की जानकारी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि" मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि बड़ी नही है. लेकिन इस राशि के माध्यम से पंचायत छत्तीसगढ़ी पर्व को मनाते हुए जिंदा रखेंगे. इससे नई पीढ़ी को भी परम्पराओं की जानकारी मिलेगी."

2018 में सत्ता पाने के बाद की कई पहल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साल 2018 में सत्ता में आए. सत्ता पाने के बाद से ही बघेल स्थानीय त्यौहारों को मनाने की पहल करते आ रहे हैं. बघेल सरकार ने पिछले दिनों कुछ स्थानीय त्योहारों को छुट्टियों की सूची में शामिल किया था. 'छत्तीसगढ़ महतारी' की मूर्ति भी स्थापित की थी. बघेल सरकार का दावा है कि मजबूत क्षेत्रीय संबंध बनाना सरकार के "छत्तीसगढ़ मॉडल" का एक प्रमुख तत्व है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 6 हजार से अधिक पंचायतें हैं. इन पंचायतों को छत्तीसगढ़ी त्यौहार मनाने को 10 हजार रुपए बघेल सरकार देगी. गुरुवार को बघेल सरकार ने वर्चुअली राज्य के गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 'मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना' का शुभारंभ किया.

परम्परा बचाए रखना उद्देश्य: बघेल सरकार ने कहा कि "ये पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय त्यौहारों, संस्कृति और परम्परा को संरक्षित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, ताकि छत्तीसगढ़ी त्यौहार और परम्परा खत्म न हो."

दो किस्तों में दी जाएगी राशि: मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना के तहत ग्राम पंचायतों को 10 हजार रुपए की राशि स्थानीय त्यौहार मनाने के लिए दी जाएगी. ये राशि दो किश्तों में पंचायत को मुहैया करायी जाएगी.

यह भी पढ़ें: झीरम मामले में सीएम भूपेश का बयान, कहा-दो तीन लोगों का करा लें नार्को टेस्ट तो सामने आ जाएगी सच्चाई

नई पीढ़ी को हो परम्पराओं की जानकारी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि" मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि बड़ी नही है. लेकिन इस राशि के माध्यम से पंचायत छत्तीसगढ़ी पर्व को मनाते हुए जिंदा रखेंगे. इससे नई पीढ़ी को भी परम्पराओं की जानकारी मिलेगी."

2018 में सत्ता पाने के बाद की कई पहल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साल 2018 में सत्ता में आए. सत्ता पाने के बाद से ही बघेल स्थानीय त्यौहारों को मनाने की पहल करते आ रहे हैं. बघेल सरकार ने पिछले दिनों कुछ स्थानीय त्योहारों को छुट्टियों की सूची में शामिल किया था. 'छत्तीसगढ़ महतारी' की मूर्ति भी स्थापित की थी. बघेल सरकार का दावा है कि मजबूत क्षेत्रीय संबंध बनाना सरकार के "छत्तीसगढ़ मॉडल" का एक प्रमुख तत्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.