रायपुर : केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Coal Minister Prahlad Joshi) आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने उनपर कटाक्ष किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भारत सरकार ने कहा कि कोयले का कोई संकट नहीं है. कोयले की कमी यदि नहीं है तो कोयला मंत्री (Coal Minister) आज छत्तीसगढ़ क्यों आ रहे हैं? कोयला मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, इसका मतलब यह है कि भारत सरकार (Indian Government) को स्वीकार करना चाहिए कि कोयला संकट है और बिजली की कमी है.
अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रवाना हो जाएंगे झारखंड
बता दें कि इन दिनों देशभर में कोयला संकट की स्थिति के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. यहां वे कोरबा सहित अन्य जगहों का दौरा कर रहे हैं. इसके बाद वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम से भी मुलाकात करेंगे. फिर सीधे झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे.