रायपुर: 9 फरवरी से राजिम में माघ पुन्नी मेले का आयोजन होना है. हाल ही में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी राजिम का दौरा किया था. धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे. सरकार इसे यादगार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है.
मेले से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजिम मेले को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि 'राजिम माघ पुन्नी मेला है नई सरकार की नई सोच का आईना, 'जिसके कण-कण, क्षण-क्षण में दिखती है छत्तीसगढ़ महतारी की झलक,
-
राजिम माघ पुन्नी मेला है नई सरकार की नई सोच का आईना
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिसके कण-कण, क्षण-क्षण में दिखती है छत्तीसगढ़ महतारी की झलक pic.twitter.com/zCwkTOKUgS
">राजिम माघ पुन्नी मेला है नई सरकार की नई सोच का आईना
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 8, 2020
जिसके कण-कण, क्षण-क्षण में दिखती है छत्तीसगढ़ महतारी की झलक pic.twitter.com/zCwkTOKUgSराजिम माघ पुन्नी मेला है नई सरकार की नई सोच का आईना
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 8, 2020
जिसके कण-कण, क्षण-क्षण में दिखती है छत्तीसगढ़ महतारी की झलक pic.twitter.com/zCwkTOKUgS
ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री ने राजिम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राजिम की भव्य सजावट दिखाई दे रही है. वीडियो से साफ है कि, भूपेश बघेल ट्वीट के जरिए नई सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं.
क्या खास है मेले में
मेले का समापन 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा. मेले में पारंपरिक खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. मेले में हर दिन अलग-अलग लोक कलाकारों के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.