ETV Bharat / state

CM भूपेश बघेल का गुजरात दौरा, दिवंगत नेता अहमद पटेल के परिजनों से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवंगत नेता अहमद पटेल के परिजनों से गुजरात में मुलाकात करेंगे. एक महीने पहले ही अहमद पटेल कोरोना की चपेट में आए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी. बुधवार सुबह करीब 3.30 बजे अहमद पटेल का निधन हो गया.

chief-minister-bhupesh-baghel-to-meet-family-members-of-late-leader-ahmed-patel-in-gujarat
CM भूपेश बघेल का गुजरात दौरा
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:15 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुजरात में हैं. वे कांग्रेस नेता अहमद पटेल के गृह ग्राम पीरामन जाएंगे. यहां सीएम उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल गुरुवार दोपहर तीन बजे रायपुर लौटेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार सुबह कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. एक महीने पहले ही अहमद पटेल कोरोना की चपेट में आए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी. बुधवार सुबह करीब 3.30 बजे अहमद पटेल का निधन हो गया.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी बुधवार को अहमद पटेल को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहे. उनके साथ वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी और कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने अहमद पटेल को याद करते हुए इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत देने की भगवान से कामना की है.

अहमद पटेल की थी इच्छा- माता-पिता की कब्र के पास किया जाए अंतिम संस्कार

अहमद पटेल को सुबह किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

कांग्रेस नेता अहमद पटेल लंबे वक्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. अहमद पटेल के पार्थिव शरीर को दिल्ली से लाया गया. वहां से उनके पार्थिव देह को भरूच स्थित पैतृक गांव ले जाया जाएगा. गुरुवार सुबह करीब नौ बजे अहमद पटेल को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

सीनियर कांग्रेस लीडर अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुआ था कोरोना

  • 71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं.
  • 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं.
  • अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष नियुक्त किया गया था.
  • पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे.
  • हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे.
  • वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुजरात में हैं. वे कांग्रेस नेता अहमद पटेल के गृह ग्राम पीरामन जाएंगे. यहां सीएम उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल गुरुवार दोपहर तीन बजे रायपुर लौटेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार सुबह कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. एक महीने पहले ही अहमद पटेल कोरोना की चपेट में आए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी. बुधवार सुबह करीब 3.30 बजे अहमद पटेल का निधन हो गया.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी बुधवार को अहमद पटेल को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहे. उनके साथ वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी और कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने अहमद पटेल को याद करते हुए इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत देने की भगवान से कामना की है.

अहमद पटेल की थी इच्छा- माता-पिता की कब्र के पास किया जाए अंतिम संस्कार

अहमद पटेल को सुबह किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

कांग्रेस नेता अहमद पटेल लंबे वक्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. अहमद पटेल के पार्थिव शरीर को दिल्ली से लाया गया. वहां से उनके पार्थिव देह को भरूच स्थित पैतृक गांव ले जाया जाएगा. गुरुवार सुबह करीब नौ बजे अहमद पटेल को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

सीनियर कांग्रेस लीडर अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुआ था कोरोना

  • 71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं.
  • 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं.
  • अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष नियुक्त किया गया था.
  • पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे.
  • हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे.
  • वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.
Last Updated : Nov 26, 2020, 7:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.