ETV Bharat / state

गोडसे के बहाने बघेल का बीजेपी पर वार, बोले- बीजेपी नेता मन से गांधीजी को नहीं मानते - पूर्व सीएम रमन सिंह

सीएम भूपेश ने कहा कि मैने विधानसभा में कहा था गोडसे मुर्दाबाद. तो बीजेपी के लोगों के मुंह से एक बार फिर नहीं निकला गोडसे मुर्दाबाद. केंद्र हमारा पैसा नहीं दे रहा है.

Chief Minister Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 7:11 PM IST

रायपुर: गांधी जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि, गांधी जी को पूरी दुनिया मानती है. गांधी जी के विचारों को मान रहे हैं तो ये तो अच्छी मानते हैं. लेकिन बीजेपी के लोग गांधी जी को मन से नहीं मान रहे हैं. मैने विधानसभा में कहा था गोडसे मुर्दाबाद. तो बीजेपी के लोगों के मुंह से एक बार फिर नहीं निकला गोडसे मुर्दाबाद. केंद्र हमारा पैसा नहीं दे रहा है. एक्साइज और जीएसटी का पैसा रुका हुआ है वह केंद्र नहीं दे रहा है. ऐसे में सुनील सोनी का यह आरोप कि हम केंद्र के पैसे का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो ये आरोप गलत है. हम कुपोषण के खिलाफ जंग में अच्छा काम कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी सुपोषण अभियान चल रहा है. गौठानों में बिजली बनने की योजना की शुरुआत हो रहा है. गोबर से बिजली का उत्पादन होगा. यह अच्छी बात है. ग्राम स्वराज के सपने को छत्तीसगढ़ में साकार किया है. उत्पादन की कड़ी गांव बने और ट्रेड का सेंटर शहर बने. ऐसे गांधी जी के सपनों को साकार कर सकते हैं.

गोडसे के बहाने बघेल का बीजेपी पर वार

UP विधानसभा चुनाव: सीनियर पर्यवेक्षक बनाए गए CM भूपेश बघेल

गांधी को मन से मानिए- बघेल

गोडसे बनाम गांधी के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि जो लोग महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे के लिए मुर्दाबाद नहीं कह सकते, उनके लिए गांधी केवल विवशता हो सकती है. यही बीजेपी का असली चेहरा है. सीएम बघेल ने जोर देकर कहा कि 'गांधी जी को पूरी दुनिया मान रही है. जो लोग गांधी जी को नहीं मानते थे, वे भी उन्हें मानने लगे हैं, उससे अच्छी बात क्या है' मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने विधानसभा में कहा था, गांधी को मान रहे हैं अच्छी बात है, लेकिन गोडसे मुर्दाबाद तो बोलिए. लेकिन इस पर बीजेपी और उनके नेताओं ने कुछ नहीं बोला.

रमन ने बापू को किया नमन

बापू को नमन करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी आज भी प्रासांगिक है. यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि महात्मा गांधी ने देश ही नहीं दुनिया के अंदर भी सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया. गांधी जी ने जो स्वच्छता का अलख जलाया वो आज भी सभी के लिए प्रोयगिक और प्रासांगिक है.

रायपुर: गांधी जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि, गांधी जी को पूरी दुनिया मानती है. गांधी जी के विचारों को मान रहे हैं तो ये तो अच्छी मानते हैं. लेकिन बीजेपी के लोग गांधी जी को मन से नहीं मान रहे हैं. मैने विधानसभा में कहा था गोडसे मुर्दाबाद. तो बीजेपी के लोगों के मुंह से एक बार फिर नहीं निकला गोडसे मुर्दाबाद. केंद्र हमारा पैसा नहीं दे रहा है. एक्साइज और जीएसटी का पैसा रुका हुआ है वह केंद्र नहीं दे रहा है. ऐसे में सुनील सोनी का यह आरोप कि हम केंद्र के पैसे का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो ये आरोप गलत है. हम कुपोषण के खिलाफ जंग में अच्छा काम कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी सुपोषण अभियान चल रहा है. गौठानों में बिजली बनने की योजना की शुरुआत हो रहा है. गोबर से बिजली का उत्पादन होगा. यह अच्छी बात है. ग्राम स्वराज के सपने को छत्तीसगढ़ में साकार किया है. उत्पादन की कड़ी गांव बने और ट्रेड का सेंटर शहर बने. ऐसे गांधी जी के सपनों को साकार कर सकते हैं.

गोडसे के बहाने बघेल का बीजेपी पर वार

UP विधानसभा चुनाव: सीनियर पर्यवेक्षक बनाए गए CM भूपेश बघेल

गांधी को मन से मानिए- बघेल

गोडसे बनाम गांधी के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि जो लोग महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे के लिए मुर्दाबाद नहीं कह सकते, उनके लिए गांधी केवल विवशता हो सकती है. यही बीजेपी का असली चेहरा है. सीएम बघेल ने जोर देकर कहा कि 'गांधी जी को पूरी दुनिया मान रही है. जो लोग गांधी जी को नहीं मानते थे, वे भी उन्हें मानने लगे हैं, उससे अच्छी बात क्या है' मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने विधानसभा में कहा था, गांधी को मान रहे हैं अच्छी बात है, लेकिन गोडसे मुर्दाबाद तो बोलिए. लेकिन इस पर बीजेपी और उनके नेताओं ने कुछ नहीं बोला.

रमन ने बापू को किया नमन

बापू को नमन करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी आज भी प्रासांगिक है. यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि महात्मा गांधी ने देश ही नहीं दुनिया के अंदर भी सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया. गांधी जी ने जो स्वच्छता का अलख जलाया वो आज भी सभी के लिए प्रोयगिक और प्रासांगिक है.

Last Updated : Oct 2, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.