रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली से वापस रायपुर लौट आए हैं. सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel ) शुक्रवार को दिल्ली गए थे. दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद वे रायपुर लौट आए हैं. रायपुर में सीएम भूपेश ने कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी से सभी मुद्दों पर बात हुई है. उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. वह अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आएंगे. सीएम ने बताया कि राहुल गांधी बस्तर का दौरा भी करेंगे. सीएम भूपेश बघेल के साथ प्रदेश के सभी मंत्री भी भूपेश बघेल के साथ रायपुर पहुंचे. इस मौके पर मंत्री रविंद्र चौबे ने विक्ट्री साइन दिखाया. रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल के समर्थन में नारे लग रहे थे.
रायपुर में सीएम भूपेश बघेल के भव्य स्वागत की तैयारी
सीएम भूपेश बघेल ने कल हुई राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वह 2 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे. इस दौरान राहुल गांधी बस्तर के साथ साथ उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. राज्य में क्या विकास कार्य हुए हैं इसको लेकर वह पूरे हिंदुस्तान में जाएंगे. किसानों, आदिवासियों और यहां के लोगों के लिए राहुल गांधी के दिल में प्यार है. राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को खुद देखेंगे.
रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल, बोले-राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के सभी मुद्दों पर हुई बात
इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का प्यार कांग्रेस के लिए अटूट रहा है. वह कभी कम नहीं हुआ है. ये लगातार बढ़ता जा रहा है. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी से विस्तार से दिल खोलकर चर्चा हुई है. जिसमें राजनीतिक चर्चा के साथ-साथ योजनाओं के विकास को लेकर भी बातचीत हुई है. कोरोना की वजह से दो साल तक राहुल गांधी छत्तीसगढ़ नहीं आए थे. लेकिन अब उन्होंने छत्तीसगढ़ आने के मेरे दिए गए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विवाद (chhattisgarh congress controversy) दिल्ली तक पहुंचा. दिल्ली में शुक्रवार को दिन भर छत्तीसगढ़ का सियासी घमासान सड़कों से लेकर छत्तीसगढ़ सदन और कांग्रेस मुख्यालय तक दिखाई दिया. हालांकि शीर्ष नेता पहले से यही कहते रहे कि नेृतत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है. विधायकों ने भी कहा कि वे अपने नेता से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं और उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराया है.
शुक्रवार को तीन घंटे तक सीएम भूपेश बघेल की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से बातचीत हुई. इस चर्चा में दोनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों पर मंथन किया. इस मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद थी.