रायपुर: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिंता जाहिर की है. सीएम ने साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट मैच में क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों को ही इंट्री मिले. बिना मास्क के किसी को भी स्टेडियम में घुसने ना दिया जाए.
दरअसल नवा रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज चल रही है. 5 मार्च से शुरू हुआ क्रिकेट मैच 21 मार्च तक चलेगा. मैच चलने के दौरान खुलेआम कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है. जिससे कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.
'स्टेडियम में हो कोविड गाइडलाइन का पालन'
सीएम ने निर्देश दिया है कि मैच के दौरान स्टेडियम में कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाना है. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बिना मास्क के दर्शकों को इंट्री ना दी जाए. मैच देखने के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा. स्टेडियम में क्षमता से 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग नहीं आएंगे. मास्क नहीं लगाने वालों का चालान काटा जाएगा.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: कोरोना के खतरे के बावजूद लापरवाही बरत रहे दर्शक
प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. वहीं लोग अभी भी इसे लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं. बाजारों में लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर अब प्रशासन भी सख्त हो गया है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. अब तक इस टूर्नामेंट में 11 मैचे खेले जा चुके हैं. अधिकतर मैचों में स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन लोग करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन भी सख्त रुख अपना रहा है.