रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा दौरे पर हैं. सरगुजा रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने खैरागढ़ उपचुनाव के संबंध में कहा कि जिस तरह से लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं. इसके परिणाम भी बेहतर होंगे. सरकार के कार्य और जिला बनाने के मुद्दे हैं. इस पर जनता को प्रदान कर रही है. गर्मी के दिनों में भी लोग मतदान करने निकल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आम लोगों से मतदान के लिए अपील की है. शाम होते ही 80 फीसद से ऊपर मतदान होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: मेरी अंतिम इच्छा... एक बार मैं राज्यसभा का सदस्य बनूं: चरणदास महंत
खैरागढ़ उपचुनाव का अच्छा रिजल्ट मिलेगा: मतगणना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मेहनत करना हमारा काम है और समीक्षा करना मीडिया का काम है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी अच्छे परिणाम आएंगे जो कार्य किए जा रहे हैं उसका हमें परिणाम मिलेगा. कार्यकर्ताओं की ओर से मेहनत किया जाएगा और परिणाम जरूर कांग्रेस के पक्ष में आएगा. आय से अधिक संपत्ति के मामले पर रमन सिंह को नोटिस दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम लोग लगातार आरोप लगाते रहे हैं. हाईकोर्ट द्वारा जो आदेश दिया गया है वह स्वागत योग्य है.
हाथी और स्वास्थ्यकर्मी पर क्या बोले सीएम: इसके अलावा उन्होंने धमतरी में हाथी के हमले में मौत के संबंध में बात कही. उनहोंने कहा कि गर्मी के दिन में महुआ का सीजन होता है. ऐसे में लोग महुआ बीनने जाते हैं और कुछ लोग महुआ खाने भी चले जाते हैं. हम ग्रामीणों से भी अपील कर रहे हैं और मुनादी कराई जा रही है. किस तरह की लापरवाही नहीं की जाए. लोग जबरदस्ती हाथी देखने या घूमने के लिए जंगल की ओर ना जाए. 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनसे भी बात की जाएगी और इसका हल निकाला जाएगा.