रायपुर: गुंडरदेही से विधायक रह चुके घनाराम साहू का आज सुबह कोरोना से निधन हो गया है. उन्हें निमोनिया भी हो गया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत दे.
-
प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक श्री घनाराम साहू जी के निधन का समाचार दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस दुःख की घड़ी में श्री साहू जी के परिवारजनों को शक्ति प्रदान करने एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
">प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक श्री घनाराम साहू जी के निधन का समाचार दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 19, 2020
इस दुःख की घड़ी में श्री साहू जी के परिवारजनों को शक्ति प्रदान करने एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक श्री घनाराम साहू जी के निधन का समाचार दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 19, 2020
इस दुःख की घड़ी में श्री साहू जी के परिवारजनों को शक्ति प्रदान करने एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
पढ़ें: चंदखुरी माता कौशल्या की नगरी, अजय चंद्राकर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं: डहरिया
2018 में प्रदेश कांग्रेस के पद से दिया था इस्तीफा
घनाराम साहू साल 2018 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. उस समय वे प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद पर थे. इस्तीफे के लिए तत्कालीन अध्यक्ष भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया था. पद से दिए इस्तीफे में उन्होंने लिखा था कि प्रदेश अध्यक्ष उनसे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं. तब दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे.
रायपुर में हुई मौत
बताया जा रहा है कि घनाराम पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. निमोनिया की शिकायत के बाद उन्हें भिलाई के सेक्टर-9 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है.