रायपुर: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने भाजपा सांसद सरोज पांडेय की राखी के मुद्दे को लेकर पलटवार किया है. छाया वर्मा ने कहा कि सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी भेजी है. वह स्वागत योग्य है, लेकिन सरोज के भेजे गए पत्र को लेकर छाया ने उन्हें नसीहत दी और धड़ाधड़ कई सवाल दागे.
छाया वर्मा ने कहा कि सरोज पांडेय ये बताएं कि क्या इसके पहले उन्होंने 15 साल तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह को रखी भेजी थी. क्या आपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी है. क्या आप प्रधानमंत्री को राखी के साथ पत्र लिखेंगी. क्या वह पूछेंगी कि उन्होंने छत्तीसगढ़ को गरीब कल्याण अन्न योजना से क्यों वंचित किया, क्यों रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट को बेचा गया. बेरोजगारी बढ़ रही है उसका सरकार इसका आंकड़ा क्यों जारी नहीं कर रही है.
-
प्रदेश के मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी, को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र के साथ
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) July 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपको यह पत्र प्रेषित कर रही हूँ।
उम्मीद है कि,छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से किया गया पूर्ण शराबबंदी के वादा पूरा कर राज धर्म का पालन करेंगे। pic.twitter.com/BrC52L9wkO
">प्रदेश के मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी, को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र के साथ
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) July 22, 2020
आपको यह पत्र प्रेषित कर रही हूँ।
उम्मीद है कि,छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से किया गया पूर्ण शराबबंदी के वादा पूरा कर राज धर्म का पालन करेंगे। pic.twitter.com/BrC52L9wkOप्रदेश के मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी, को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र के साथ
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) July 22, 2020
आपको यह पत्र प्रेषित कर रही हूँ।
उम्मीद है कि,छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से किया गया पूर्ण शराबबंदी के वादा पूरा कर राज धर्म का पालन करेंगे। pic.twitter.com/BrC52L9wkO
छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुरू हुआ 'राखी' वॉर, चुनावी वादों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में तकरार
'आप 14 विधायकों में सिमटकर रह गए'
छाया वर्मा ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में आपकी सरकार ने जो किया है, उसे जनता ने आपको बता दिया. आज आप 14 विधायकों में सिमटकर रह गए हैं. प्लीज सांसद महोदय एक बार आप छत्तीसगढ़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जरूर पत्र लिखिए.
सरोज पांडेय ने सीएम को लिखा था पत्र
बता दें कि सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी के साथ एक पत्र भी भेजा था, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उम्मीद है कि, छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से किया गया पूर्ण शराबबंदी के वादा पूरा कर राज धर्म का पालन करेंगे. रक्षासूत्र के साथ तिलक के लिए रोली और अक्षत भेज रही हूं, जो आपको आपका राजधर्म याद दिलाता रहेगा. ऐसा मेरा विश्वास है. प्रदेश की लाखों बहनों के साथ, मैं अपने उपहार का इंतजार कर रही हूं.