रायपुरः आज छत्तीसगढ़ में छेर छेरा का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही कैबिनेट मंत्री और सांसद शामिल हुए हैं. इस मौके पर राजनेताओं पर देसी रंग छाया रहा. सभी नेता पारंपरिक रंग में रंगे देखे गए.
राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने ETV भारत के कैमरे पर छेर छेरा पर गाया जाने वाला पारंपरिक गीत गाया.
क्या है छेर छेरा त्योहार?
धान मिसाई हो जाने के चलते गांव में घर-घर धान का भंडार होता है, जिसके चलते लोग छेर छेरा मांगने वालों को दान करते हैं. इन्हें हर घर से धान, चावल और नकद राशि मिलती है. इस त्योहार के दस दिन पहले ही डंडा नृत्य करने वाले लोग आस-पास के गांवों में नृत्य करने जाते हैं.