ETV Bharat / state

Johar Chhattisgarh Party Candidate List: छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 प्रत्याशियों की घोषणा की

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2023, 2:30 PM IST

Johar Chhattisgarh Party Candidate List छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जानिए हाई प्रोफाइल सीटों पर कौन देगा टक्कर

Johar Chhattisgarh Party Candidate List
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना भी उतर गई है. जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी नाम से राजनीतिक पार्टी का गठन किया है. क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर नई पार्टी के बारे में बताया.

31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का चुनाव चिन्ह "छड़ी" है. पार्टी गठन के ऐलान के साथ ही क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर 30 सीटों के लिए प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है.

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने की 31 प्रत्याशियों की घोषणा: क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़िया लोगों के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई के लिए पार्टी का गठन किया गया है. अमित बघेल ने आरोप लगाया कि पहले चरण की 20 सीटों में से 4 सीट पर नामांकन भरे गए थे जिनमें से 3 को रिजेक्ट कर दिया गया. राजनांदगाव से पार्टी चुनाव लड़ेगी.

Antagarh Assembly: अंतागढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नाग का विस्फोटक इंटरव्यू, ETV भारत से कही बड़ी बात
Political Fight In Kondagaon Elections: कोंडागांव विधानसभा में चौथी बार आमने सामने होंगे मोहन मरकाम और लता उसेंडी

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी

रायगढ़ से सुनील मिंज

खरसिया से यशवंत निषाद

कटघोरा से सुरेंद्र प्रसाद यादव (सोनू)

लोरमी से परसराम यादव

मुंगेली से नोबिल नवरंग

तखतपुर से जयचंद कश्यप

बिल्हा से संतोष साहू

मस्तूरी से बॉबी पात्रे

सक्ति से तूफान सिंह चंदेल

चंद्रपुर से सतीश पांडेय

जैजैपुर से रामपाल कश्यप

खल्लारी से गेंदलाल डडसेना

बिलाईगढ से रामेश्वर सोनवानी

कसडोल से डॉ देवेश वर्मा

भाटापारा से चंद्रकांत यदु

रायपुर ग्रामीण से धीरेंद्र साहू

रायपुर पश्चिम से श्रीमती ऋचा वर्मा

रायपुर उत्तर से लक्ष्मी नाग

रायपुर दक्षिण से मनीष ठाकुर

अभनपुर से यश साहू

कुरूद से बसंत साहू

धमतरी से निखलेश साहू देवान

गुण्डरदेही से डॉ संदीप बेलचंदन

पाटन से मधुकांत साहू

दुर्ग शहर से पंकज चतुर्वेदी

भिलाईनगर से ऋतुराज वर्मा

वैशालीनगर से योगेश साहू

अहिवारा से अरुण गंधर्व

साजा से राजेंद्र पटेल

नवागढ़ से जितेंद्र देशलहरा

राजनांदगांव से मनीष देवांगन

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना भी उतर गई है. जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी नाम से राजनीतिक पार्टी का गठन किया है. क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर नई पार्टी के बारे में बताया.

31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का चुनाव चिन्ह "छड़ी" है. पार्टी गठन के ऐलान के साथ ही क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर 30 सीटों के लिए प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है.

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने की 31 प्रत्याशियों की घोषणा: क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़िया लोगों के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई के लिए पार्टी का गठन किया गया है. अमित बघेल ने आरोप लगाया कि पहले चरण की 20 सीटों में से 4 सीट पर नामांकन भरे गए थे जिनमें से 3 को रिजेक्ट कर दिया गया. राजनांदगाव से पार्टी चुनाव लड़ेगी.

Antagarh Assembly: अंतागढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नाग का विस्फोटक इंटरव्यू, ETV भारत से कही बड़ी बात
Political Fight In Kondagaon Elections: कोंडागांव विधानसभा में चौथी बार आमने सामने होंगे मोहन मरकाम और लता उसेंडी

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी

रायगढ़ से सुनील मिंज

खरसिया से यशवंत निषाद

कटघोरा से सुरेंद्र प्रसाद यादव (सोनू)

लोरमी से परसराम यादव

मुंगेली से नोबिल नवरंग

तखतपुर से जयचंद कश्यप

बिल्हा से संतोष साहू

मस्तूरी से बॉबी पात्रे

सक्ति से तूफान सिंह चंदेल

चंद्रपुर से सतीश पांडेय

जैजैपुर से रामपाल कश्यप

खल्लारी से गेंदलाल डडसेना

बिलाईगढ से रामेश्वर सोनवानी

कसडोल से डॉ देवेश वर्मा

भाटापारा से चंद्रकांत यदु

रायपुर ग्रामीण से धीरेंद्र साहू

रायपुर पश्चिम से श्रीमती ऋचा वर्मा

रायपुर उत्तर से लक्ष्मी नाग

रायपुर दक्षिण से मनीष ठाकुर

अभनपुर से यश साहू

कुरूद से बसंत साहू

धमतरी से निखलेश साहू देवान

गुण्डरदेही से डॉ संदीप बेलचंदन

पाटन से मधुकांत साहू

दुर्ग शहर से पंकज चतुर्वेदी

भिलाईनगर से ऋतुराज वर्मा

वैशालीनगर से योगेश साहू

अहिवारा से अरुण गंधर्व

साजा से राजेंद्र पटेल

नवागढ़ से जितेंद्र देशलहरा

राजनांदगांव से मनीष देवांगन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.