ETV Bharat / state

कान फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फिल्म बैलाडीला की जाएगी प्रदर्शित

फ्रांस में आयोजित होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फिल्म बैलाडिला को भी प्रस्तुत किया (Chhattisgarhi film Bailadila) जाएगा. कुल 5 फिल्मों में इस बैलाडिला को भी जगह मिली है. इस फिल्म के निर्देशक शैलेंद्र साहू है. उन्होंने छत्तीसगढ़ी और हिंदी भाषा में इस फिल्म को बनाया है.

chhattisgarhi movie Bailadila
छत्तीसगढ़ी फिल्म बैलाडीला
author img

By

Published : May 5, 2022, 11:19 PM IST

रायपुर: फ्रांस में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में भारत को आधिकारिक तौर पर सम्मानित देश यानी कि कंट्री ऑफ आनर बनाया (Chhattisgarhi film Bailadila to be screened at Cannes Film Festival) गया है. जहां भारत की संस्कृति, धरोहर, भाषाई विविधता, सिनेमा को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया जायेगा. कान फिल्म महोत्सव 17 से 25 मई तक चलेगा.इस बार आर माधवन द्वारा बनाई गई Rocketry फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा. भारत को ‘गोज टू कान सेक्शन’ में 5 चयनित फिल्मों को प्रस्‍तुत करने का अवसर दिया गया है.

इन फिल्मों को दी गई जगह:

  • जयचेंग जक्सई दोहुतिया की बागजान - असमिया
  • शैलेंद्र साहू की बैलाडीला - हिंदी, छत्तीसगढ़ी
  • एकतारा कलेक्टिव की एक जगह अपनी (अ स्पेस ऑफ अवर ओन) - हिंदी
  • हर्षद नलवाडे की फॉलोवर - मराठी, कन्नड़, हिंदी
  • जय शंकर की शिवम्मा - कन्नड़

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज हुई "इश्क मा रिस्क हे", प्रमोशन को धमतरी पहुंचे कलाकार

हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी इस फिल्म को मिली जगह: बता दें कि गोज टू कान सेक्शन में चयनित हुई पांच फिल्मों में से एक शैलेंद्र साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी हिंदी भाषा में बनाई गई बैलाडीला फिल्म भी शामिल है, जिसकी प्रस्तुति की जाएगी. बैलाडीला फिल्म 100 मिनट की है. इसे हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में बनाया गया है. फिल्म के डायरेक्टर शैलेंद्र साहू और निर्माता राजू बिस्वास हैं.इस फिल्म में दंतेवाड़ा के बैलाडीला की कहानी है. जो कि एक दस साल के बच्चे रिंकू के ईर्द गिर्द घूमती है.

रायपुर: फ्रांस में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में भारत को आधिकारिक तौर पर सम्मानित देश यानी कि कंट्री ऑफ आनर बनाया (Chhattisgarhi film Bailadila to be screened at Cannes Film Festival) गया है. जहां भारत की संस्कृति, धरोहर, भाषाई विविधता, सिनेमा को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया जायेगा. कान फिल्म महोत्सव 17 से 25 मई तक चलेगा.इस बार आर माधवन द्वारा बनाई गई Rocketry फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा. भारत को ‘गोज टू कान सेक्शन’ में 5 चयनित फिल्मों को प्रस्‍तुत करने का अवसर दिया गया है.

इन फिल्मों को दी गई जगह:

  • जयचेंग जक्सई दोहुतिया की बागजान - असमिया
  • शैलेंद्र साहू की बैलाडीला - हिंदी, छत्तीसगढ़ी
  • एकतारा कलेक्टिव की एक जगह अपनी (अ स्पेस ऑफ अवर ओन) - हिंदी
  • हर्षद नलवाडे की फॉलोवर - मराठी, कन्नड़, हिंदी
  • जय शंकर की शिवम्मा - कन्नड़

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज हुई "इश्क मा रिस्क हे", प्रमोशन को धमतरी पहुंचे कलाकार

हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी इस फिल्म को मिली जगह: बता दें कि गोज टू कान सेक्शन में चयनित हुई पांच फिल्मों में से एक शैलेंद्र साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी हिंदी भाषा में बनाई गई बैलाडीला फिल्म भी शामिल है, जिसकी प्रस्तुति की जाएगी. बैलाडीला फिल्म 100 मिनट की है. इसे हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में बनाया गया है. फिल्म के डायरेक्टर शैलेंद्र साहू और निर्माता राजू बिस्वास हैं.इस फिल्म में दंतेवाड़ा के बैलाडीला की कहानी है. जो कि एक दस साल के बच्चे रिंकू के ईर्द गिर्द घूमती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.