रायपुर: यह पहला मौका नहीं है जब किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से आने वाले कलाकार ने राजनीति में कदम रखा हो. इससे पहले भी कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्होंने राजनीतिक दलों का दामन थामा है. कुछ लोगों को राजनीतिक दलों ने बड़ी जिम्मेदारियां दी, तो कुह सिर्फ शामिल होकर ही रह गए.
फिल्म निर्माता परेश बागबाहरा का सफर: छत्तीसगढ़ सिनेमा जगत से जुड़े लोगों का राजनीति से आज का वास्ता नहीं है. जब से छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना है, तब से यह ऐसा देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी कलाकारों को बहुत महत्व देते थे. उसकी झलक तब देखने को मिली, जब विधायक परेश बागबहरा को फिल्म समिति का अध्यक्ष अजित जोगी ने बनाया था. परेश बागबहरा विधायक के साथ साथ फिल्म मेकर रहे हैं. सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की फिल्म के निर्माता परेश बागबहरा थे. उस फिल्म में उन्होंने छोटा सा रोल अदा किया था. इसके साथ ही वे छत्तीसगढ़ी फिल्म "भोला छत्तीसगढ़िया" मुख्य किरदार में रहे.
![Chhattisgarhi film actors joined political parties](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18685799_pareshbagbahracongress.jpg)
![Chhattisgarhi film actors joined political parties](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18685799_kshamanidhimishrasp.jpg)
भाजपा में शामिल हुए अनुज शर्मा: हाल ही में 1 जून को छत्तीसगढ़ के मशहूर अभिनेता अनुज शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले लिया. लेकिन एक समय वे कांग्रेस से जुड़े हुए भी दिखाई दिए थे. अजित जोगी के पुत्र अमित जोगी ने अनुज शर्मा को प्रदेश यूथ कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया था. अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक के भी नजदीक रहे. अब वे भाजपा में प्रवेश कर चुके हैं.
![Chhattisgarhi film actors joined political parties](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18685799_anujsharmabjp.jpg)
प्रकाश अवस्थी और राजेश अवस्थी की राजनीतिक पारी: छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी और राजेश अवस्थी ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. अब वे लगातार भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं. राजेश अवस्थी छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम के प्रथम अध्यक्ष रहे. 2013 में भाजपा ने उन्हें अध्यक्ष बनाया था.
पुष्पेंद्र सिंह का महंत परिवार से है खास रिश्ता: छत्तीसगढ़ सिनेमा के कई कलाकार हैं, जो राजनीतिक दलों में नजर आते हैं. पुष्पेंद्र सिंह एक अच्छे अभिनेता हैं और वे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के रिश्तेदार भी कहे जाते हैं. जब भी चरणदास महंत या उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत चुनाव लड़ती हैं तो वे उनके पक्ष में प्रचार प्रसार करते नजर आते हैं.
आप का चेहरा बनीं मुस्कान साहू: छत्तीसगढ़ी फिल्म की एक बड़ी अभिनेत्री मुस्कान साहू आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुकी हैं. इससे पहले कलाकारों के बीच काफी चर्चा थी कि वह आम आदमी पार्टी में प्रवेश कर सकती हैं. सरल स्वाभाव की धनी मुस्कान ने BA फर्स्ट ईयर से लेकर बेनाम बादशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का परचम लहराया.
![Chhattisgarhi film actors joined political parties](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18685799_muskansahuaap.jpg)
छत्तीसगढ़ी कलाकारों का राजनीति में दखल: वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे ने बताया, "2003 विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ी सिनेमा के कलाकार दो भागों में बंट गए थे. कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करते हुए नजर आए, तो कुछ कांग्रेस के लिए. छत्तीसगढ़ सिनेमा के कई कलाकार आज भी राजनीतिक पार्टियों के लिए प्रचार करते हुए नजर आते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को भी यह समझ आ गया कि राजनीतिक फायदे के लिए ही छत्तीसगढ़ी फिल्मी इंडस्ट्री का इस्तेमाल किया जाता है."
![Chhattisgarhi film actors joined political parties](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18685799_aniruddhadubey.jpg)
छत्तीसगढ़ में कई बार फिल्म नीति और फिल्म सिटी की बात हुई. लेकिन अब तक धरातल में यह चीजें नजर नहीं आती है. कहीं ना कहीं अब छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को राजनीतिक दाव पेंच का पता चल गया है. लोग कहने लगे हैं कि सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए ही उन्हें प्रचार प्रसार के लिए बुलाया जाता है. बाकी फिल्म और कला से इन दलों का कोई लेना देना नहीं है.