रायपुर: छत्तीसगढ़ में मॉनसूनी बारिश ने 16 जून को दस्तक दे दी थी. जिसके बाद कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई है. प्रदेश के कई जिलों में अब भी औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ में औसत बारिश 258.3 मिलीमीटर होनी थी, लेकिन अब तक पूरे प्रदेश में 211.3 मिलीमीटर ही बारिश हो पाई है यह औसत बारिश की तुलना में 18% कम है. प्रदेश में औसत से अधिक बारिश 40% बीजापुर जिले में दर्ज की गई है. प्रदेश में औसत से कम बारिश 68% जशपुर जिले में दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में औसत से 19% कम बारिश दर्ज
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया ''एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर ओडिशा के ऊपर स्थित है. मॉनसून द्रोणिका सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर स्थित है. जिसके प्रभाव से गुरुवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है.''
प्रदेश के शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, रायपुर माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री, न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री, न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री, न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री, न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30 डिग्री, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से 6 जुलाई तक जिलों में बारिश के आंकड़े
- बालोद: 263.4 मिली मीटर
- बलौदा बाजार: 212.8 मिलीमीटर
- बलरामपुर: 108.8 मिलीमीटर
- बस्तर: 207.7 मिलीमीटर
- बेमेतरा: 167.1 मिलीमीटर
- बीजापुर: 375.5 मिलीमीटर
- बिलासपुर: 301.9 मिलीमीटर
- दंतेवाड़ा: 172.9 मिलीमीटर
- धमतरी: 192.6 मिलीमीटर
- दुर्ग: 193.4 मिलीमीटर
- गरियाबंद: 238.4 मिलीमीटर
- जांजगीर: 335.6 मिलीमीटर
- जशपुर: 110 मिलीमीटर
- कवर्धा: 247.5 मिलीमीटर
- कांकेर: 166.1 मिलीमीटर
- कोंडागांव: 180.8 मिली मीटर
- कोरबा: 233.7 मिलीमीटर
- कोरिया: 168.8 मिलीमीटर
- महासमुंद: 205.2 मिलीमीटर
- मुंगेली: 287.2 मिलीमीटर
- नारायणपुर: 227.3 मिलीमीटर
- रायगढ़: 238 मिलीमीटर
- रायपुर: 93 मिलीमीटर
- राजनांदगांव: 233.6 मिलीमीटर
- सुकमा: 171.2 मिलीमीटर
- सूरजपुर: 190.1 मिलीमीटर
- सरगुजा: 117.2 मिलीमीटर