ETV Bharat / state

Mausam Update: जानें कैसा रहेगा आज आपके शहर का मौसम, अब तक कहां कितनी हुई बारिश

छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरूवार यानी आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

Mausam Update
अब तक कहां कितनी हुई बारिश
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 9:57 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम पिछले 3 दिनों से लगातार करवट ले रहा है. प्रदेश के कई जिलों में शाम होते ही झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम के बीच गुरुवार को भी आसमान में सुबह से काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने होने की संभावना है. उन्होंने प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली की गिरने की संभावना जताई है. हालांकि इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के फैसले पर क्यों अभिभावक उठा रहे सवाल ?

मौसम विभाग के मुताबिक, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा झारखंड और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. उत्तर दक्षिण द्रोणिका विदर्भ से तटीय तमिलनाडु तक तेलंगाना राज्य सीमा होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, ओरई, सीधी, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी का स्थित है. हवा का शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

1 जून से 18 अगस्त तक प्रदेश के जिलों में बारिश के आंकड़े

बालोद- 457.7 मिलीमीटर

बलौदा बाजार- 632 मिलीमीटर

बलरामपुर- 745.8 मिलीमीटर

बस्तर -673.1 मिलीमीटर

बेमेतरा- 751.8 मिलीमीटर

बीजापुर - 773.6 मिलीमीटर

बिलासपुर - 751.8 मिलीमीटर

दंतेवाड़ा - 714 मिलीमीटर

धमतरी - 558.7 मिलीमीटर

दुर्ग - 623.3 मिलीमीटर

गरियाबंद - 595.5 मिलीमीटर

जांजगीर - 714.1 मिलीमीटर

जसपुर -697.7 मिलीमीटर

कवर्धा - 601.8 मिलीमीटर

कांकेर जिले- 579.2 मिलीमीटर

कोंडागांव - 691.3 मिलीमीटर

कोरबा- 917.1 मिलीमीटर

कोरिया- 762.3 मिलीमीटर

महासमुंद- 566.8 मिलीमीटर

मुंगेली - 617.7 मिलीमीटर

नारायणपुर -793.4 मिलीमीटर

रायगढ़ -607.7 मिलीमीटर

रायपुर - 548.8 मिलीमीटर

राजनांदगांव -515.2 मिलीमीटर

सुकमा - 1202.4 मिलीमीटर

सूरजपुर -874.5 मिलीमीटर

सरगुजा- 628.1 मिलीमीटर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम पिछले 3 दिनों से लगातार करवट ले रहा है. प्रदेश के कई जिलों में शाम होते ही झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम के बीच गुरुवार को भी आसमान में सुबह से काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने होने की संभावना है. उन्होंने प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली की गिरने की संभावना जताई है. हालांकि इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के फैसले पर क्यों अभिभावक उठा रहे सवाल ?

मौसम विभाग के मुताबिक, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा झारखंड और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. उत्तर दक्षिण द्रोणिका विदर्भ से तटीय तमिलनाडु तक तेलंगाना राज्य सीमा होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, ओरई, सीधी, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी का स्थित है. हवा का शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

1 जून से 18 अगस्त तक प्रदेश के जिलों में बारिश के आंकड़े

बालोद- 457.7 मिलीमीटर

बलौदा बाजार- 632 मिलीमीटर

बलरामपुर- 745.8 मिलीमीटर

बस्तर -673.1 मिलीमीटर

बेमेतरा- 751.8 मिलीमीटर

बीजापुर - 773.6 मिलीमीटर

बिलासपुर - 751.8 मिलीमीटर

दंतेवाड़ा - 714 मिलीमीटर

धमतरी - 558.7 मिलीमीटर

दुर्ग - 623.3 मिलीमीटर

गरियाबंद - 595.5 मिलीमीटर

जांजगीर - 714.1 मिलीमीटर

जसपुर -697.7 मिलीमीटर

कवर्धा - 601.8 मिलीमीटर

कांकेर जिले- 579.2 मिलीमीटर

कोंडागांव - 691.3 मिलीमीटर

कोरबा- 917.1 मिलीमीटर

कोरिया- 762.3 मिलीमीटर

महासमुंद- 566.8 मिलीमीटर

मुंगेली - 617.7 मिलीमीटर

नारायणपुर -793.4 मिलीमीटर

रायगढ़ -607.7 मिलीमीटर

रायपुर - 548.8 मिलीमीटर

राजनांदगांव -515.2 मिलीमीटर

सुकमा - 1202.4 मिलीमीटर

सूरजपुर -874.5 मिलीमीटर

सरगुजा- 628.1 मिलीमीटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.