रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून 20 जून से सक्रिय है. मानसून के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश के किसान अपने खेतों में खेती किसानी का काम शुरू कर चुके हैं. 1 जून से लेकर अब तक प्रदेश में औसत से 8% अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिसे सामान्य श्रेणी में रखा गया है. पूरे प्रदेश में अब तक औसत से अधिक 160% बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है. औसत से कम 64 % बारिश सरगुजा जिले में दर्ज की गई है. रायपुर जिले में औसत से कम 27% बारिश हुई है. राजधानी में मंगलवार को धूप निकलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी महसूस की गई.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कोरोना ब्लास्ट: रायपुर में एक ही दिन में मिले 224 मरीज
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "मानसून द्रोणिका अजमेर, शिवपुरी, सीधी, अंबिकापुर, जमशेदपुर, बालासोर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका रायलसीमा मध्य प्रदेश, पूर्वी विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है."
प्रदेश के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री, न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री राजनादगांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
1 जून से 26 जुलाई तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े
- बालोद जिले में 685 मिलीमीटर
- बलौदा बाजार जिले में 516.6 मिलीमीटर
- बलरामपुर जिले में 186.6 मिलीमीटर
- बस्तर जिले में 662.2 मिलीमीटर
- बेमेतरा जिले में 366.2 मिलीमीटर
- बीजापुर जिले में 1464.9 मिलीमीटर
- बिलासपुर जिले में 562.5 मिलीमीटर
- दंतेवाड़ा जिले में 631.2 मिली मीटर
- धमतरी जिले में 638.2 मिलीमीटर
- दुर्ग जिले में 514.1 मिलीमीटर
- गरियाबंद जिले में 599.4 मिलीमीटर
- जांजगीर जिले में 648.3 मिलीमीटर
- जशपुर जिले में 253.4 मिलीमीटर
- कबीरधाम जिले में 530.8 मिलीमीटर
- कांकेर जिले में 709.4 मिली मीटर
- कोंडागांव जिले में 604.9 मिलीमीटर
- कोरबा जिले में 460 मिलीमीटर
- कोरिया जिले में 285.7 मिली मीटर
- महासमुंद जिले में 507.8 मिलीमीटर
- मुंगेली जिले में 599.5 मिलीमीटर
- नारायणपुर जिले में 628.1 मिलीमीटर
- रायगढ़ जिले में 520.7 मिलीमीटर
- रायपुर जिले में 336.7 मिलीमीटर
- राजनांदगांव जिले में 573.7 मिलीमीटर
- सुकमा जिले में 568.2 मिलीमीटर
- सूरजपुर जिले में 310.7 मिलीमीटर
- सरगुजा जिले में 211.7 मिलीमीटर