रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. इस बार नया साल 2024 में बारिश पड़ सकती है. खास तौर पर उत्तर छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में 1 जनवरी को बारिश होगी. पश्चिम विक्षोभ के चलते हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं. दो से तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया. वही रायपुर में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री दर्ज किया गया. शनिवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया "फिर एक बार उत्तर छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी को हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में दो से तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. शुक्रवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.4 डिग्री बलरामपुर में 9.02 डिग्री जशपुर में 10 डिग्री और नारायणपुर में 10.1 डिग्री दर्ज किया गया."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.02 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया गया.