रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ जगहों पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई है. राजधानी में भी पिछले दो-तीन दिनों से बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, जांजगीर, जशपुर, सरगुजा, कबीरधाम, बिलासपुर और बलौदाबाजार में भी बारिश हुई है. मौसम विभाग की माने तो अगले 72 घंटे में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. इसके साथ ही तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम ड्राई रहेगा.
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई है. बारिश होने की वजह से ठंड भी बढ़ गई है. गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान कोरिया में 11.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. रायपुर में 19 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. शुक्रवार से रविवार तक प्रदेश का मौसम ड्राई रहेगा. उसके बाद फिर एक बार प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना बन रही है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 18 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 25 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 17 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया गया.