रायपुर: मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. कई जगहों पर भारी बारिश और एक-दो जगहों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में कुछ जगहों पर ज्यादा बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में बारिश को लेकर बुधवार को 24 से 48 घंटे का रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. राजधानी रायपुर में मंगलवार की देर शाम से लगातार रूक रूककर मध्यम बारिश हो रही है. जो गुरुवार की सुबह भी जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. कई रास्तों में आवागमन बाधित है. कही तेज आंधी के साथ हुई बारिश की वजह से सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में गिरा पारा, जानिए मुख्य शहरों का तापमान
निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल और तटीय उत्तरी उड़ीसा के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रिय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित हैं. मानसून द्रोणिका गंगानगर, हिसार, हरदोई, गोरखपुर, पटना और जमशेदपुर निम्न दाब का क्षेत्र और उसके बाद पूर्व दक्षिण दिशा की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.