रायपुर: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में रात के ठंड में कमी दर्ज की जा रही है. न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 3 से 4 डिग्री तक बढ़ने के कारण रात में ठंड कम पड़ रही है. लेकिन दिन में तेज धूप के कारण गर्मी भी महसूस होने लगी है. आने वाले दो तीन दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं. प्रदेश के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से 16 डिग्री तक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होगी.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया "प्रदेश के अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक होने के कारण रात का तापमान बढ़ गया है. दिन में हल्की गर्मी भी महसूस की जा रही है. आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम के इसी तरह का बना रहेगा. इसके साथ ही सोमवार को प्रदेश में दक्षिण पश्चिम से हवा का आगमन होगा. दिसंबर महीने में सर्दी और कड़ाके की ठंड देखने को मिलती है, लेकिन इस बार ऐसा दिखाई नहीं पड़ रहा है. "
Chhattisgarh News Today छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर
प्रदेश के शहरों का तापमान: रायपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री दर्ज किया गया.