रायपुर: बीते 5 दिनों से प्रदेश से चक्रवाती तूफान के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला था. बादल छाए हुए थे, और कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली थी. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आने के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. लेकिन अब फिर एक बार उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन शुरू हो रहा है. ऐसे में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना भी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट संभावित है. राजधानी में बुधवार को दिन भर तेज धूप के कारण गर्मी महसूस की गई.
Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "बंगाल की खाड़ी से नमी आना बंद हो गया है, और फिर एक बार प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन हो रहा है. जिसके प्रभाव से अगले 4 दिनों के दौरान प्रदेश मैं न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. बस्तर संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर 16 दिसंबर से प्रारंभ होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है."
ठंड के मौसम में जोड़ में दर्द से कैसे बचें और सावधानी, जानते हैं हड्डी रोग विशेषज्ञ से
प्रदेश के शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री तापमान 26.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 17 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है