रायपुर: छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी 13 अक्टूबर को हो चुकी है. लेकिन फिर एक बार 20 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने की वजह से इसका असर प्रदेश में 23 और 24 अक्टूबर तक देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
दशहरे के दिन बारिश की संभावना: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "20 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने जा रहा है. इसकी वजह से 23 और 24 अक्टूबर के दौरान मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना है. लेकिन बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: गुरुवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया.