रायपुर: छत्तीसगढ़ में कई दिनों के मानसून ब्रेक के बाद एक बार फिर बारिश का सिस्टम बन रहा है. रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. आज प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी. कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
कब होगी भारी बारिश: अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. पिछले 15 दिनों से मानसून ब्रेक के कारण प्रदेश में गर्मी और उमस से लोग परेशान है. मानसून अब फिर से एक्टिव हो रहा है. जिससे बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, किसानों के चेहरे भी खिलेंगे.
अब तक छत्तीसगढ़ में कितनी बारिश हुई: छत्तीसगढ़ में अब तक सामान्य बारिश हुई है. कुछ इलाकों में सूखे के हालात है. प्रदेश के 15 जिलों में कम बारिश हुई है. सरगुजा में काफी कम बारिश हुई है. आने वाले दिनों में इसे सूखाग्रस्त घोषित किया जा सकता है. प्रदेश में अब तक 740.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. लेकिन अब तक 951.5 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. मानसून देरी से पहुंचने और फिर बाद में मानसून ब्रेक के कारण प्रदेश के कई जिलों में कम बारिश हुई है. Chhattisgarh Rain update
क्यों नहीं हो रही बारिश: मानसून द्रोणिका विदर्भ से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के ऊपर बनी हुई है. चक्रवाती परिसंचरण उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास बना हुआ है.औसत समुद्र तल से ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकाव बना हुआ है. इस वजह से प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का सिस्टम नहीं बन पाया.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शुक्रवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान राजनांदगांव में 36 डिग्री दर्ज किया गया रायपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया.