रायपुर: बीजेपी के कद्दावर नेता और सीएम रेस में चल रहे विष्णुदेव साय ने कांग्रेस की हार पर तंज कसा है. साथ ही कहा कि, पीएम मोदी अपनी काम की वजह से ही आज विश्व के सबसे पॉपुलर नेता हैं.
कौन बनेगा छ्त्तीसगढ़ का सीएम: विष्णुदेव साय से जब ये सवाल पूछा गया कि, छत्तीसगढ़ में जनता ने बीजेपी का जनादेश दिया है. अब कौन प्रदेश की कमान संभालेगा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, रविवार को रायपुर में विधायक दल की बैठक होगी. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं. अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम प्रदेश की राजधानी में जीतकर आए हुए विधायकों से रायशुमारी करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ था कांग्रेस के लिए ATM: विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस की हार की वैसे तो कई वजहें हैं. लेकिन एक वजह ये भी रही कि, कांग्रेस नेतृत्व ने यहां की सत्ता को ATM के तौर पर इस्तेमाल किया. जनता इस बात को समझ गई और जनादेश से बेदखल कर दिया.
कांग्रेस ने जनता से धोखा किया: बीजेपी के वरिष्ठ नेता विष्णुदेव साय ने कहा कि, 2018 में कांग्रेस ने जनता से बहुत सारे वादे किये, लेकिन जनादेश मिलने के बाद उसे पूरा करने के बजाए जनता को ठगने में लग गई. पांच साल में कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर फ्लॉप रही. कांग्रेस ने पब्लिक के लिए काम ही नहीं किया. ये बीजेपी नेता विष्णुदेव साय का आरोप है.
कांग्रेस मुक्त भारत होगा: बीजेपी नेता ने कहा कि, कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में मशगूल रहते हैं. जनता से वादा तो करते हैं लेकिन सत्ता में आते ही छलावा करने लगते हैं. इसी वजह से इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी के हाथ से दो राज्य छत्तीसगढ़ और राजस्थान निकल गई. पीएम मोदी का सपना है कांग्रेस मुक्त भारत. कांग्रेस की आपसी घमासान की वजह से ये सपना पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है.