रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब पारा धीरे धीरे बढ़ने लगा है. लिहाजा इसका असर सब्जियों के उत्पादन पर भी पड़ रहा है. बीते दिनों के मुकाबले सब्जियों के रेट बढ़ रहे हैं. टमाटर 5 रुपये से बढ़कर 8 रुपये किलो बिक रहा है. बैंगन 20 रुपये है. करेला 40 रुपये, पत्ता गोभी 10 रुपये किलो मिल रही है. फूल गोभी 20 रुपये किलो है. गांठ गोभी के दाम भी लगभग इतने ही है. लौकी 10 रुपये किलो है. कद्दू 20 रुपये किलो मिल रही है. शिमला मिर्च 20 रुपये, बरबटी 20 रुपये किलो मिल रही है. भिंडी 40 रुपये किलो है.
छत्तीसगढ़ में भाजियों के दाम: छत्तीसगढ़ को भाजियों का देश कहा जाता है. कहा जाता है कि यहां 36 तरह की भाजियां मिलती है. भाजी के रेट की बात करें तो लाल भाजी 20 रुपये किलो है. पालक भाजी 20 रुपये किलो है. मेथी भाजी 40 रुपये किलो है. मूली 20 रुपये किलो मिल रही है.
Chhattisgarh Weather Update दक्षिण पूर्वी हवाओं से छाए रहेंगे बादल
सब्जियों के दाम: अदरक 80 रुपये किलो है. लहसुन के दाम भी बढ़ गए हैं. बीते दिनों 50 रुपये किलो मिलने वाली लहसुन अब 80 रुपये किलो मिल रही है. हरी मिर्च 40 रुपये किलो है.धनिया पत्ती 60 रुपये किलो है. गर्मी बढ़ने से नींबू के दाम भी हाई चल रहे हैं. 10 रुपये का 2 मिल रहा है. चुकंदन 20 रुपये, जिमिकांदा 30 रुपये, मटर 20 रुपये और गाजर 20 रुपये किलो मिल रही है. कच्चा केला 20 रुपये किलो है.
Petrol Diesel Price Today Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल रेट
फलों के दाम: फलों की बात करें तो पक्का केला 50 रुपये दर्जन मिल रहा है. सेव 120 रुपये किलो है. अनार 140 रुपये किलो है. संतरा 60 रुपये किलो. अमरूद 40 रुपये किलो मौसंबी 60 रुपये किलो बिक रही है. अंगूर 80 रुपये किलो, चीकू 80 रुपये किलो बिक रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP