ETV Bharat / state

chhattisgarh Vegetable Price today: रायपुर में सब्जी और फल के दाम - रायपुर में फलों के दाम

ठंड कम होने का असर रायपुर सब्जी मंडी में भी दिखने लगा है. फल सब्जी के दाम में तेजी आई हैं. आलू प्याज टमाटर गोभी के साथ ही सभी मौसमी सब्जियों के दाम बढ़े हैं. गर्मी बढ़ने के कारण नींबू भी अब 10 का 4 मिलने लगा है. Today Vegetable Price Raipur

chhattisgarh vegetable price today
रायपुर में सब्जी और फल के दाम
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 6:33 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम बढ़े हैं. आलू 20 रुपये किलो है. फूल गोभी 40 रुपये किलो . अदरक 80 रुपये किलो मिल रहा है. बैंगन करेला 40 रुपये किलो है. लाल भाजी के दाम काफी बढ़े हैं. 40 रुपये किलो बिक रही है. भिंडी 40 रुपये किलो मिल रही है. हरी मिर्च 60 रुपये, धनियापत्ती फिर से महंगी हो गई है. मार्केट में 80 रुपये किलो मिल रही है. गांठ गोभी 40 रुपये हैं. इसी तरह फलों के दाम भी बढ़े हैं. सेव के दाम में 10 रुपये बढ़ गए हैं. अब 110 रुपये किलो मिल रहा है. अनार 120 है. संतरे के दाम स्थिर है. 60 रुपये किलो मिल रहा है.

रायपुर मंडी में सब्जी के दाम: आलू, प्याज, पत्ता गोभी, लौकी, कद्दू, शिमला मिर्च, मूली, गाजर,कुंदरु, खीरा, पालक भाजी 20 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं. वहीं बरबटी , मटर, गिलकी, जिमिकांदा, , मेथी भाजी 30 रुपए प्रति किलो है. गांठ गोभी, लाल भाजी, भिंडी, लहसुन 40 रुपए प्रति किलो है. टमाटर 5 रुपये किलो है. चना भाजी और हरी मिर्च 60 रुपए प्रति किलो हैं. नींब 10 रुपए में 4 मिल रहा है. कच्चा केला 20 रुपये किलो, चुकंदर 30 रुपये किलो है. मटर 30 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है.

Budget 2023: सरकार की कमाई का जरिया क्या है, आइए आसान भाषा में इसका गणित समझें

आज रायपुर में फलों के दाम: सेव 110 रुपए किलो है. केला 40 रुपए में एक दर्जन मिल रहा है. अनार 120 रुपए किलो है. संतरा 60 रुपए किलो बिक रहा है. अमरुद 30 रुपए किलो है. मौसंबी 80 रुपए किलो, अंगूर 100 रुपए और चीकू 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

Ravivar ko kya naa karein : रविवार के दिन नमक खाना क्यों है वर्जित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम बढ़े हैं. आलू 20 रुपये किलो है. फूल गोभी 40 रुपये किलो . अदरक 80 रुपये किलो मिल रहा है. बैंगन करेला 40 रुपये किलो है. लाल भाजी के दाम काफी बढ़े हैं. 40 रुपये किलो बिक रही है. भिंडी 40 रुपये किलो मिल रही है. हरी मिर्च 60 रुपये, धनियापत्ती फिर से महंगी हो गई है. मार्केट में 80 रुपये किलो मिल रही है. गांठ गोभी 40 रुपये हैं. इसी तरह फलों के दाम भी बढ़े हैं. सेव के दाम में 10 रुपये बढ़ गए हैं. अब 110 रुपये किलो मिल रहा है. अनार 120 है. संतरे के दाम स्थिर है. 60 रुपये किलो मिल रहा है.

रायपुर मंडी में सब्जी के दाम: आलू, प्याज, पत्ता गोभी, लौकी, कद्दू, शिमला मिर्च, मूली, गाजर,कुंदरु, खीरा, पालक भाजी 20 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं. वहीं बरबटी , मटर, गिलकी, जिमिकांदा, , मेथी भाजी 30 रुपए प्रति किलो है. गांठ गोभी, लाल भाजी, भिंडी, लहसुन 40 रुपए प्रति किलो है. टमाटर 5 रुपये किलो है. चना भाजी और हरी मिर्च 60 रुपए प्रति किलो हैं. नींब 10 रुपए में 4 मिल रहा है. कच्चा केला 20 रुपये किलो, चुकंदर 30 रुपये किलो है. मटर 30 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है.

Budget 2023: सरकार की कमाई का जरिया क्या है, आइए आसान भाषा में इसका गणित समझें

आज रायपुर में फलों के दाम: सेव 110 रुपए किलो है. केला 40 रुपए में एक दर्जन मिल रहा है. अनार 120 रुपए किलो है. संतरा 60 रुपए किलो बिक रहा है. अमरुद 30 रुपए किलो है. मौसंबी 80 रुपए किलो, अंगूर 100 रुपए और चीकू 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

Ravivar ko kya naa karein : रविवार के दिन नमक खाना क्यों है वर्जित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.