रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्म के मौसम ने दस्तक दे दी है. मौसम में इस बदलाव का असर सब्जी और फलों की दरों पर आने वाले दिनों में दिखेगा. फल और सब्जियां होली के बाद से ही स्थिर बनी हुई हैं. लोकिन फलों की कीमतों में उछाल आया है. टमाटर बाजार में 10 रुपए किलो में मिल रहा है. बैंगन का रायपुर में भाव 20 रुपये है. करेला 40 रुपये का है. पत्ता गोभी मंडी में 10 रुपये का है. फूल गोभी का रायपुर में भाव 20 रुपये है. लौकी 10 रुपये किलो है. कद्दू 20 रुपये का एक किलो है. शिमला मिर्च और बरबटी रायपुर में 20 रुपये किलो है. भिंडी 40 रुपये किलो है.
हरी सब्जियां: रायपुर में अदरक एक किलो 80 रुपये का है. लहसुन 80 रुपये का एक किलो है. हरी मिर्च 40 रुपये की एक किलो है. धनिया पत्ता 60 रुपये है. नींबू 10 रुपये के 3 मिल रहे हैं. चुकंदर 20 रुपये का एक किलो है. जिमिकंद 30 रुपये का एक किलो है. मटर 20 रुपये का है. गाजर भी 20 रुपये का एक किलो है. कच्चा केला 20 रुपये का एक किलो है.
यह भी पढ़ें: Today Gold silver Rate Raipur: रायपुर गोल्ड सिल्वर रेट
फलों के भाव: पक्का केला 50 रुपये में एक दर्जन मिल रहा है. सेव 120 रुपये का एक किलो है. अनार 140 रुपये का एक किलो है. संतरा 60 रुपये में किलो है. अमरूद 40 रुपये किलो है. मौसंबी 60 रुपये किलो है. अंगूर 80 रुपये में एक किलो मिल रहा है. वहीं चीकू 80 रुपये का एक किलो है.