ETV Bharat / state

नगर सरकार: खुलेगा जनता का 'पिटारा', ETV भारत पर 151 निकायों के नतीजों का UPDATE लगातार - urban body election results 2019

नगर सरकार
नगर सरकार
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 11:54 PM IST

20:39 December 23

नगर सरकार: खुलेगा जनता का 'पिटारा', ETV भारत पर 151 निकायों के नतीजों का UPDATE लगातार

ETV भारत पर 151 निकायों के नतीजों का UPDATE

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2019 की मतगणना आज है. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. प्रदेश के 151 निकायों के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुए थे. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने जानकारी दी थी कि सूबे में 66 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. इस बार बैलेट पेपर से वोट डाले गए हैं. सुबह 9 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. 

रायपुर में मतगणना की तैयारी पूरी 
नगरीय निकाय चुनाव में रायपुर जिले में189 पार्षद पदों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. जिले में रायपुर नगर पालिक निगम में 70, नगर पालिक निगम बिरगांव (उप चुनाव) में 1, नगर पालिका परिषद आरंग में 15, नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा में 22, नगर पालिका परिषद गोबरानवापारा में 21, नगर पंचायत माना कैंप, खरोरा, अभनपुर और कूरा में 15-15 पार्षद पद प्रत्याशियों के लिए मतगणना होगी. 

रायपुर नगर निगम के लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार में मतगणना होगी. हर वार्ड के लिए 2-2 मतगणना टेबल लगाई गई है. मतगणना सुबह 9 बजे शुरू होगी. 

बिलासपुर में तैयारी 

बिलासपुर में नगर निगम के 70 वार्डों के मतों की गिनती 7 कमरों में की जाएगी. सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके लिए 234 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सबसे पहले डाक मतों की गिनती की जाएगी. 

बस्तर में सुरक्षा कड़ी, तैयारी पूरी
जगदलपुर के महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में जगदलपुर नगर निगम और बस्तर नगर पंचायत का परिणाम घोषित किया जाना है. जिला निवार्चन अधिकारी अय्याज तंबोली ने बताया कि सुबह 9 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना के बाद मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी. बस्तर नगर निगम के कुल 47 वार्डों समेत बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों के नतीजे घोषित होने हैं.

  • जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मतगणना के लिए 200 से अधिक मतदानकर्मियों को और 300 से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है. 
  • नगर निगम जगदलपुर के मतदान के वोटों की गिनती के लिए 6 कमरों में 47 टेबल लगाए गए हैं, वहीं बस्तर नगर पंचायत के वोटों की गिनती के लिए बस्तर ब्लॉक डाइट परिसर भवन में 2 कमरों में 15 टेबल लगाए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 24 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक सारे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.    

कोरबा में पूरी तैयारी 
निकाय चुनाव के चुनाव परिणाम के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. नगर पालिक निगम कोरबा के 67 वार्डों की मतगणना आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज में पूरी की जाएगी. वार्डों के अनुसार 5 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. 300 पुलिस जवानों के साथ कुल मिलाकर 700 अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिले के पांचों निकायों में 133 वार्डों के लिए कुल 584 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतगणना सभी निकायों के मुख्यालयों में होगी, जिसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. 

सूरजपुर में काउंटिंग की तैयारी
सूरजपुर के 5 नगरीय निकायों के लिए नतीजों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के 5 नगर निकाय क्षेत्रों में बने स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. नगर पालिका सूरजपुर के 18 वार्ड समेत नगर पंचायत भटगांव, विश्रामपुर, जेरी और प्रतापपुर में 15-15 वार्डों की काउंटिंग होगी. 

रायगढ़ में तैयारियां
जिले में मतगणना की तैयारी पूरी है. जिले के 9 निकायों में 70 प्रतिशत वोट पड़े थे. रायगढ़ नगर निगम, खरसिया नगर पालिका, धरमजयगढ़ नगर पंचायत, घरघोड़ा नगरपंचायत, लैलूंगा नगरपंचायत, पुसौर नगरपंचायत, सरिया नगर पंचायत, बरमकेला नगरपंचायत, किरोड़ी नगर पंचायत के नतीजे आएंगे. जिला कलेक्टर का कहना है कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 

महासमुंद में मतगणना की तैयारी
महासमुंद जिले के 6 नगरीय निकायों तीन नगर पालिका महासमुन्द, बागबाहरा, सरायपाली और तीन नगर पंचायत तुमगांव, पिथौरा और बसना के लिए एक साथ मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुबह साढ़े 8 बजे से सभी दलों के प्रत्याशियों के मौजूदगी के बीच स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा जिसके बाद सबसे पहले डाक मत पत्रों के गिनती के जाएगी और फिर पार्षद प्रत्याशियों के लिए हुए मतदान के मत पत्रों की गिनती शुरू होगी. 

प्रशासन ने मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में वार्डो के हिसाब से काउंटिंग टेबल निर्धारित किया है. जिस निकाय में जितने वार्ड हैं, उतने टेबल के हिसाब से गिनती की प्रक्रिया की जाएगी. प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर तीन कर्मचारियों (एक सुपरवाइजर और दो सहायक) की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. महासमुंद जिले के 6 नगरीय निकायों में 105 वार्डो के लिए कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिले में 76.92 फीसदी मतदान हुआ था. 

20:39 December 23

नगर सरकार: खुलेगा जनता का 'पिटारा', ETV भारत पर 151 निकायों के नतीजों का UPDATE लगातार

ETV भारत पर 151 निकायों के नतीजों का UPDATE

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2019 की मतगणना आज है. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. प्रदेश के 151 निकायों के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुए थे. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने जानकारी दी थी कि सूबे में 66 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. इस बार बैलेट पेपर से वोट डाले गए हैं. सुबह 9 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. 

रायपुर में मतगणना की तैयारी पूरी 
नगरीय निकाय चुनाव में रायपुर जिले में189 पार्षद पदों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. जिले में रायपुर नगर पालिक निगम में 70, नगर पालिक निगम बिरगांव (उप चुनाव) में 1, नगर पालिका परिषद आरंग में 15, नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा में 22, नगर पालिका परिषद गोबरानवापारा में 21, नगर पंचायत माना कैंप, खरोरा, अभनपुर और कूरा में 15-15 पार्षद पद प्रत्याशियों के लिए मतगणना होगी. 

रायपुर नगर निगम के लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार में मतगणना होगी. हर वार्ड के लिए 2-2 मतगणना टेबल लगाई गई है. मतगणना सुबह 9 बजे शुरू होगी. 

बिलासपुर में तैयारी 

बिलासपुर में नगर निगम के 70 वार्डों के मतों की गिनती 7 कमरों में की जाएगी. सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके लिए 234 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सबसे पहले डाक मतों की गिनती की जाएगी. 

बस्तर में सुरक्षा कड़ी, तैयारी पूरी
जगदलपुर के महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में जगदलपुर नगर निगम और बस्तर नगर पंचायत का परिणाम घोषित किया जाना है. जिला निवार्चन अधिकारी अय्याज तंबोली ने बताया कि सुबह 9 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना के बाद मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी. बस्तर नगर निगम के कुल 47 वार्डों समेत बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों के नतीजे घोषित होने हैं.

  • जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मतगणना के लिए 200 से अधिक मतदानकर्मियों को और 300 से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है. 
  • नगर निगम जगदलपुर के मतदान के वोटों की गिनती के लिए 6 कमरों में 47 टेबल लगाए गए हैं, वहीं बस्तर नगर पंचायत के वोटों की गिनती के लिए बस्तर ब्लॉक डाइट परिसर भवन में 2 कमरों में 15 टेबल लगाए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 24 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक सारे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.    

कोरबा में पूरी तैयारी 
निकाय चुनाव के चुनाव परिणाम के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. नगर पालिक निगम कोरबा के 67 वार्डों की मतगणना आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज में पूरी की जाएगी. वार्डों के अनुसार 5 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. 300 पुलिस जवानों के साथ कुल मिलाकर 700 अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिले के पांचों निकायों में 133 वार्डों के लिए कुल 584 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतगणना सभी निकायों के मुख्यालयों में होगी, जिसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. 

सूरजपुर में काउंटिंग की तैयारी
सूरजपुर के 5 नगरीय निकायों के लिए नतीजों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के 5 नगर निकाय क्षेत्रों में बने स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. नगर पालिका सूरजपुर के 18 वार्ड समेत नगर पंचायत भटगांव, विश्रामपुर, जेरी और प्रतापपुर में 15-15 वार्डों की काउंटिंग होगी. 

रायगढ़ में तैयारियां
जिले में मतगणना की तैयारी पूरी है. जिले के 9 निकायों में 70 प्रतिशत वोट पड़े थे. रायगढ़ नगर निगम, खरसिया नगर पालिका, धरमजयगढ़ नगर पंचायत, घरघोड़ा नगरपंचायत, लैलूंगा नगरपंचायत, पुसौर नगरपंचायत, सरिया नगर पंचायत, बरमकेला नगरपंचायत, किरोड़ी नगर पंचायत के नतीजे आएंगे. जिला कलेक्टर का कहना है कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 

महासमुंद में मतगणना की तैयारी
महासमुंद जिले के 6 नगरीय निकायों तीन नगर पालिका महासमुन्द, बागबाहरा, सरायपाली और तीन नगर पंचायत तुमगांव, पिथौरा और बसना के लिए एक साथ मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुबह साढ़े 8 बजे से सभी दलों के प्रत्याशियों के मौजूदगी के बीच स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा जिसके बाद सबसे पहले डाक मत पत्रों के गिनती के जाएगी और फिर पार्षद प्रत्याशियों के लिए हुए मतदान के मत पत्रों की गिनती शुरू होगी. 

प्रशासन ने मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में वार्डो के हिसाब से काउंटिंग टेबल निर्धारित किया है. जिस निकाय में जितने वार्ड हैं, उतने टेबल के हिसाब से गिनती की प्रक्रिया की जाएगी. प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर तीन कर्मचारियों (एक सुपरवाइजर और दो सहायक) की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. महासमुंद जिले के 6 नगरीय निकायों में 105 वार्डो के लिए कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिले में 76.92 फीसदी मतदान हुआ था. 

Intro:Body:

PKG NEWS


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.