रायपुर: प्रदेश में नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2023 के तहत आज वोट डाले जा रहे हैं. शाम पांच बजे तक मतदान होगा. 30 जून को सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगी. प्रदेश के 8 नगरीय निकाय के खाली हुए आठ पार्षद पदों के लिए कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं.
इन नगरीय निकाय में हाले जाएंगे वोट: मंगलवार को जिला जांजगीर-चांपा में नगर पालिका परिषद चांपा के वार्ड क्रमांक 24, रायपुर में नगर पंचायत खरोरा के वार्ड क्रमांक 13, महासमुंद में नगर पंचायत तुमगांव के वार्ड क्रमांक 5, दुर्ग में नगरपालिक निगम दुर्ग के वार्ड क्रमांक 42 एवं नगरपालिका परिषद अहिवारा के वार्ड क्रमांक 14, बेमेतरा में नगरपालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 6, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के नगर पंचायत अम्बागढ़ चौकी के वार्ड क्रमांक 6 तथा कोण्डागांव में नगरपालिका परिषद कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.
उप निर्वाचन हेतु मतदान के दिन अवकाश: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के उप निर्वाचन 2023 के संबंध में आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार 27 जून को को मतदान के दिन चुनावी जिलों के संबंधित उन निर्वाचन क्षेत्रों में कारखानों, संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के दिन अवकाश दिया जाएगा. ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वहां प्रथम तथा द्वितीय पाली में श्रमिकों को मतदान के लिए मतदान खत्म हेने के पहले दो-दो घण्टे का अवकाश दिया जाएगा. इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर निर्देश दी गई है.