ETV Bharat / state

chhattisgarh three tier panchayat election 2022 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शाम 4 बजे तक 64 फीसदी से ज्यादा मतदान - chhattisgarh three tier panchayat election 2022

Chhattisgarh Panchayat Election Live Updates
छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव आज
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 6:58 AM IST

Updated : Jan 20, 2022, 5:19 PM IST

16:55 January 20

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शाम 4 बजे तक 64 फीसदी से ज्यादा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत आम और उप चुनाव में शाम 4 बजे तक वोटिंग के आंकड़े आए हैं.

इन जिलों में शाम 4 बजे तक का मतदान प्रतिशत

  • बिलासपुर-59.74
  • रायगढ़-64.57
  • बलरामपुर-66.34
  • जशपुर-69.76
  • सरगुजा-75.32
  • बलौदाबाजार-57.24
  • धमतरी-78.04
  • दुर्ग-81.28
  • बालोद-80.06
  • कबीरधाम-75.74
  • कोंडागांव-72.72
  • दंतेवाड़ा-75.15
  • बीजापुर -40.03
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही-84.82

15:49 January 20

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए बीजापुर में वोटिंग जारी

बीजापुर में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां के नेलसनार जिला पंचायत में नक्सलियों की हत्या के बाद बीजापुर जनपद पंचायत में सदस्यों और सरपंच के लिए मतदान हो रहा है. उसूर और पामंगल में मतदान जारी है. वोटिंग के बाद मतगणना की जाएगी. मार्च 2021 में नेलसनार जिला पंचायत सदस्य बुदराम कश्यप की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. उसके बाद यह पद खाली था.

14:22 January 20

पंचायत चुनाव: कोरिया में एक बजे तक 75.24 प्रतिशत मतदान

1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

बिलासपुर: 47.44

गौरेला पेंड्रा मरवाही: 69.74

कोरबा: 72.01

रायगढ़: 53.63

बलरामपुर: 52.78

सरगुजा: 58.45

कोरिया: 75.24

रायपुर: 62.56

बलौदाबाजार: 48.45

महासमुंद: 31.44

धमतरी: 55.60

दुर्ग: 65.13

बालोद: 67.04

राजनांदगांव: 48.15

कबीरधाम: 63.83

कोंडागांव: 60.03

बस्तर: 67.91

दंतेवाड़ा: 62.86

बीजापुर: 34.87

11:57 January 20

सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान

तहसील मस्तुरी अंतर्गत ग्राम भटचौरा में सरपंच पद हेतु मतदान में बुजुर्ग मतदाता हीराबाई पटेल उम्र 75 वर्ष , बुधारा बाई उम्र 76 वर्ष, सीताबाई उम्र 80 वर्ष , तिल बाई पटेल उम्र 77 वर्ष ने शारिरीक रूप से अक्षम होने के बाद भी निर्वाचन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान किया. मतदान केंद्र में स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा कोविड गाइडलाइन के पालन हेतु मतदाताओं को मास्क वितरण , हैंड सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था कराई जा रही है. सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया चल रही है.

11:51 January 20

गौरेला पेंड्रा मरवाही में दस बजे तक 35.03 प्रतिशत मतदान

सुबह 7 से10 बजे तक मतदान प्रतिशत

बिलासपुर: 22.44

गौरेला पेंड्रा मरवाही: 35.03

रायगढ़: 19.69

सूरजपुर: 14.52

बलरामपुर: 12.46

कोरिया: 8.91

बलौदाबाजार: 17.19

महासमुंद: 13.74

राजनांदगांव: 26.52

कबीरधाम: 30.59

कोंडागांव 14.31

दंतेवाड़ा 30.17

बीजापुर: 8.25

09:36 January 20

गौरेला पेंड्रा मरवाही में त्रि स्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान जारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पंचायत उपचुनाव जारी. कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार हो रहा मतदान. जिले में 4 सरपंच पद के लिए और 17 पंच पद के लिए डाले जा रहे वोट.

गौरेला ब्लॉक में 2 सरपंच तथा 2 पंच तथा पेण्ड्रा में 1 सरपंच तथा 1 पंच और मरवाही में 1 सरपंच तथा 14 पंचों के पद पर हो रहा है चुनाव.

यहां उप चुनाव के लिए बनाये गए हैं 25 मतदान केन्द्र.

7 मतदान केंद्र गौरेला में, 2 पेण्ड्रा में तथा 16 मतदान केन्द्र मरवाही में बनाए गए हैं.

06:13 January 20

chhattisgarh three tier panchayat election 2022 :

छत्तीसगढ़ में आज त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (Chhattisgarh Three Tier Panchayat Election 2022) के लिए मतदान होंगे. मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा. जबकि देर रात तक चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिये जाएंगे

16:55 January 20

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शाम 4 बजे तक 64 फीसदी से ज्यादा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत आम और उप चुनाव में शाम 4 बजे तक वोटिंग के आंकड़े आए हैं.

इन जिलों में शाम 4 बजे तक का मतदान प्रतिशत

  • बिलासपुर-59.74
  • रायगढ़-64.57
  • बलरामपुर-66.34
  • जशपुर-69.76
  • सरगुजा-75.32
  • बलौदाबाजार-57.24
  • धमतरी-78.04
  • दुर्ग-81.28
  • बालोद-80.06
  • कबीरधाम-75.74
  • कोंडागांव-72.72
  • दंतेवाड़ा-75.15
  • बीजापुर -40.03
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही-84.82

15:49 January 20

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए बीजापुर में वोटिंग जारी

बीजापुर में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां के नेलसनार जिला पंचायत में नक्सलियों की हत्या के बाद बीजापुर जनपद पंचायत में सदस्यों और सरपंच के लिए मतदान हो रहा है. उसूर और पामंगल में मतदान जारी है. वोटिंग के बाद मतगणना की जाएगी. मार्च 2021 में नेलसनार जिला पंचायत सदस्य बुदराम कश्यप की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. उसके बाद यह पद खाली था.

14:22 January 20

पंचायत चुनाव: कोरिया में एक बजे तक 75.24 प्रतिशत मतदान

1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

बिलासपुर: 47.44

गौरेला पेंड्रा मरवाही: 69.74

कोरबा: 72.01

रायगढ़: 53.63

बलरामपुर: 52.78

सरगुजा: 58.45

कोरिया: 75.24

रायपुर: 62.56

बलौदाबाजार: 48.45

महासमुंद: 31.44

धमतरी: 55.60

दुर्ग: 65.13

बालोद: 67.04

राजनांदगांव: 48.15

कबीरधाम: 63.83

कोंडागांव: 60.03

बस्तर: 67.91

दंतेवाड़ा: 62.86

बीजापुर: 34.87

11:57 January 20

सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान

तहसील मस्तुरी अंतर्गत ग्राम भटचौरा में सरपंच पद हेतु मतदान में बुजुर्ग मतदाता हीराबाई पटेल उम्र 75 वर्ष , बुधारा बाई उम्र 76 वर्ष, सीताबाई उम्र 80 वर्ष , तिल बाई पटेल उम्र 77 वर्ष ने शारिरीक रूप से अक्षम होने के बाद भी निर्वाचन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान किया. मतदान केंद्र में स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा कोविड गाइडलाइन के पालन हेतु मतदाताओं को मास्क वितरण , हैंड सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था कराई जा रही है. सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया चल रही है.

11:51 January 20

गौरेला पेंड्रा मरवाही में दस बजे तक 35.03 प्रतिशत मतदान

सुबह 7 से10 बजे तक मतदान प्रतिशत

बिलासपुर: 22.44

गौरेला पेंड्रा मरवाही: 35.03

रायगढ़: 19.69

सूरजपुर: 14.52

बलरामपुर: 12.46

कोरिया: 8.91

बलौदाबाजार: 17.19

महासमुंद: 13.74

राजनांदगांव: 26.52

कबीरधाम: 30.59

कोंडागांव 14.31

दंतेवाड़ा 30.17

बीजापुर: 8.25

09:36 January 20

गौरेला पेंड्रा मरवाही में त्रि स्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान जारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पंचायत उपचुनाव जारी. कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार हो रहा मतदान. जिले में 4 सरपंच पद के लिए और 17 पंच पद के लिए डाले जा रहे वोट.

गौरेला ब्लॉक में 2 सरपंच तथा 2 पंच तथा पेण्ड्रा में 1 सरपंच तथा 1 पंच और मरवाही में 1 सरपंच तथा 14 पंचों के पद पर हो रहा है चुनाव.

यहां उप चुनाव के लिए बनाये गए हैं 25 मतदान केन्द्र.

7 मतदान केंद्र गौरेला में, 2 पेण्ड्रा में तथा 16 मतदान केन्द्र मरवाही में बनाए गए हैं.

06:13 January 20

chhattisgarh three tier panchayat election 2022 :

छत्तीसगढ़ में आज त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (Chhattisgarh Three Tier Panchayat Election 2022) के लिए मतदान होंगे. मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा. जबकि देर रात तक चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिये जाएंगे

Last Updated : Jan 20, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.