रायपुर: सीबीएसई ने शुक्रवार को कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया. जिसके बाद कक्षा बारहवीं में फेल होने पर छत्तीसगढ़ में एक छात्र और एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. बलौदा बाजार जिले में कक्षा 12वीं के छात्र ने शिवनाथ नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. रायपुर में विधानसभा थाना अंतर्गत कक्षा 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. (students died by suicide after CBSE result 2022 )
CBSE RESULT 2022 : रायपुर की संभवी ने असंभव को किया संभव, जानिए सफलता का राज ?
सीबीएसई रिजल्ट के बाद खुदकुशी: विधानसभा सीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि "विधानसभा थाना अंतर्गत कक्षा 12 वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. अपने घर के बाथरूम में छात्रा ने खुदकुशी की. पुलिस को घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद विधानसभा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. "
CBSE Results: जानें, सीबीएसई बोर्ड ने किस मार्किंग स्कीम से दिए टर्म 1, टर्म 2 के नंबर
सीबीएसई ने कोविड -19 महामारी के कारण सत्र 2021-22 के लिए एक विशेष तरीके से परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें परीक्षा को दो हिस्सों में बांटा गया था. टर्म -1 और टर्म -2 के तहत दो बार परीक्षा ली गई थी. टर्म 1 थ्योरी के लिए वेटेज क्रमश: 30 प्रतिशत और टर्म 2 थ्योरी के लिए 70 प्रतिशत तय किया गया था. प्रैक्टिकल में टर्म 1 टर्म 2 दोनों के बराबर वेटेज थे. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सत्र 2021-22 के लिए परीक्षा प्रणाली को सीबीएसई द्वारा विभाजित किया गया था. उन्हें कोविड से संबंधित स्थिति को ध्यान में रखते हुए दो हिस्सों में आयोजित किया गया था. छात्रों को दोनों हिस्सों में 90 मिनट की परीक्षा में शामिल होना था. कक्षा 12वीं के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के साथ पहली बार परीक्षा 16 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी.