रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से दिए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. सीएम ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आई के गोहिल और बैंक का ट्वीट कर आभार जताया है.
-
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा कोरोना संक्रमण से लड़ने हेतु "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में 22,30,788 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गयी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस मदद के लिए मैं आई के गोहिल जी एवं बैंक का आभार व्यक्त करता हूँ।#आपका_दान_जीवनदान
">छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा कोरोना संक्रमण से लड़ने हेतु "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में 22,30,788 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गयी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 24, 2020
इस मदद के लिए मैं आई के गोहिल जी एवं बैंक का आभार व्यक्त करता हूँ।#आपका_दान_जीवनदानछत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा कोरोना संक्रमण से लड़ने हेतु "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में 22,30,788 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गयी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 24, 2020
इस मदद के लिए मैं आई के गोहिल जी एवं बैंक का आभार व्यक्त करता हूँ।#आपका_दान_जीवनदान
सीएम ने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में 22,30,788 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई है.
इस मदद के लिए मैं आई के गोहिल जी एवं बैंक का आभार व्यक्त करता हूं.'
22 लाख रुपए की मदद
बता दें कि कोरोना महामारी की इस जंग में लोग तन-मन-धन से बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने भी 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' में 22 लाख 30 हजार 788 रुपए दिए हैं.