रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh State Public Service Commission ) ने विभिन्न पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा की नई संभावित तिथि जारी कर दी है.बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राचार्य वर्ग-1, प्राचार्य वर्ग-2, प्लेसमेंट अधिकारी, सहायक संचालक (तकनीकी) (कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, सहायक संचालक, रेशम (ग्रामोद्योग विभाग) सांईटिफिक आफिसर (केमेस्ट्री), चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग, सहायक संचालक (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) की परीक्षा 1 और 2 मई को आयोजित होगी.
इस तरह केन्द्रों में आयोजित होगी परीक्षा: यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. 4 मई को सहायक संचालक हाथकरघा (ग्रामोद्योग विभाग), सहायक पंजीयक (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग) की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9 बजे दोपहर 12 बजे तक एवं विधि अधिकारी (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग), विधि अधिकारी (गृह-जेल विभाग) की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सीजीपीएससी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट
कोरोना नियमों का करना होगा पालन: परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों और अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा. महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन, मास्क पहनना सहित अन्य सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा.