ETV Bharat / state

रायपुर राष्ट्रीय किताब मेले का हुआ आगाज, उमड़ी पुस्तक प्रेमियों की भीड़ - राष्ट्रीय किताब मेले का आरंभ

छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय किताब मेले का शनिवार को शुभांरभ किया गया. किताब मेले में बड़ी संख्या में पाठक पहुंच रहे हैं.

National Book Fair started in raipur
राष्ट्रीय किताब मेले का हुआ राजधानी में आरंभ
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Feb 16, 2020, 7:48 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय किताब मेले का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन 15 से लेकर 23 फरवरी तक चलेगा. शनिवार शाम BTI मैदान में इस राष्ट्रीय किताब मेला और साहित्य महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया गया.

साहित्य महोत्सव में देश भर के चुने हुए 100 से अधिक साहित्यकार और हजारों पाठक शामिल होंगे. यही नहीं करीब 60 से अधिक देशभर के प्रतिष्ठित प्रकाशकों ने भी अपनी किताबों के स्टॉल यहां लगाए हैं. इस दौरान कई पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय किताब मेले का हुआ राजधानी में आरंभ

मुनव्वर राणा का था इंतजार

दरअसल महोत्सव का आगाज देश के प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा करने वाले थे लेकिन स्वास्थ्यगत कारणों से वे शामिल नहीं हो सके. आयोजन कमेटी के संयोजक नागेंद्र दुबे ने ETV भारत को बताया कि छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव के लिए लंबे समय से तैयारी चल रही थी. मुन्नवर राणा के आने का कार्यक्रम तय था लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. साथ ही बताया कि मुनव्वर राणा आयोजन के दौरान शामिल हो सकते हैं.

बड़ी संख्या में पहुंचे पाठक

भले ही डिजिटल युग का दौर है जिसमें मोबाइल से लेकर लैपटॉप तक इंटरनेट पर तमाम पुस्तकों की भरमार है. बावजूद उसके इस तरह के पुस्तक मेलों में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी कहीं ना कहीं यह बात साबित करती है कि पुस्तकों की उपयोगिता हमेशा बनी रहेगी. युवा खुद मानते हैं कि पुस्तकों को पढ़ने का मजा और उनसे मिलने वाले ज्ञान का अनुभव अलग होता है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय किताब मेले का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन 15 से लेकर 23 फरवरी तक चलेगा. शनिवार शाम BTI मैदान में इस राष्ट्रीय किताब मेला और साहित्य महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया गया.

साहित्य महोत्सव में देश भर के चुने हुए 100 से अधिक साहित्यकार और हजारों पाठक शामिल होंगे. यही नहीं करीब 60 से अधिक देशभर के प्रतिष्ठित प्रकाशकों ने भी अपनी किताबों के स्टॉल यहां लगाए हैं. इस दौरान कई पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय किताब मेले का हुआ राजधानी में आरंभ

मुनव्वर राणा का था इंतजार

दरअसल महोत्सव का आगाज देश के प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा करने वाले थे लेकिन स्वास्थ्यगत कारणों से वे शामिल नहीं हो सके. आयोजन कमेटी के संयोजक नागेंद्र दुबे ने ETV भारत को बताया कि छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव के लिए लंबे समय से तैयारी चल रही थी. मुन्नवर राणा के आने का कार्यक्रम तय था लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. साथ ही बताया कि मुनव्वर राणा आयोजन के दौरान शामिल हो सकते हैं.

बड़ी संख्या में पहुंचे पाठक

भले ही डिजिटल युग का दौर है जिसमें मोबाइल से लेकर लैपटॉप तक इंटरनेट पर तमाम पुस्तकों की भरमार है. बावजूद उसके इस तरह के पुस्तक मेलों में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी कहीं ना कहीं यह बात साबित करती है कि पुस्तकों की उपयोगिता हमेशा बनी रहेगी. युवा खुद मानते हैं कि पुस्तकों को पढ़ने का मजा और उनसे मिलने वाले ज्ञान का अनुभव अलग होता है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.