ETV Bharat / state

chhattisgarh rate today: छत्तीसगढ़ में आज सोना चांदी महंगा, पेट्रोल और डीजल की कीमतें गिरी - सोना चांदी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सोना और चांदी महंगा हुआ है. रायपुर में 24 कैरेट सोना आज 59040 रुपए का है. 22 कैरेट गोल्ड 56230 रुपए का है. जबकि चांदी की कीमतें भी 700 रुपए प्रति किलो बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल और डीजल आज सस्ता हुआ है. रायपुर का सब्जी मंडी भाव आज स्थिर बना हुआ है. 24 carat gold rate in Raipur

chhattisgarh rate today
chhattisgarh rate today
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:57 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 24 कैरेट गोल्ड 310 रुपये महंगा हुआ है. आज 24 कैरेट गोल्ड 59040 रुपए तोला है. जिसकी मंगलवार को कीमत 58730 रुपये तोला थी. 22 कैरेट गोल्ड भी आज 300 रुपये महंगा हुआ है. आज 22 कैरेट गोल्ड 56230 रुपये तोला है. जो मंगलवार को 55930 रुपये तोला था. चांदी भी आज प्रति कोलो 700 रुपए महंगा हुआ है. आज चांदी 77800 रुपये प्रति किलो है. जो मंगलवार को 77100 रुपये प्रति किलो पर था.

छत्तीसगढ़ पेट्रोल और डीजल रेट: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की एवरेज कीमतों में आज गिरावट आई है. राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल दंतेवाड़ा में है. यहां पर एक लीटर पेट्रोल 106.65 रुपये है. वहीं बीजापुर में पेट्रोल पूरे प्रदेश में सस्ता है. यहां 1 लीटर पेट्रोल 102.16 रुपए का है. रायपुर में पेट्रोल रेट 102.44 रुपए का है. दुर्ग में पेट्रोल 102.77 रुपए का है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.59 रुपए का है. जगदलपुर में पेट्रोल 105.29 रुपए का है.

कोरबा में डीजल की कीमत सबसे कम है. यहां पर एक लीटर डीजल 95.15 रुपए का है. बीजापुर में डीजल 99.77 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल की कीमत 95.74 रुपए लीटर है. दुर्ग में डीजल की कीमत 95.75 रुपए है. जो बिलासपुर में 96.14 रुपए लीटर है.

रायपुर मंडी भाव: छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. आज भी आलू 10 रुपये किलो का है. प्याज 14 रुपये का 1 किलो है. टमाटर 10 रुपये में एक किलो मिल रहा है. बैंगन की कीमत 20 रुपये किलो पर है. करेला 30 रुपये का एक किलो है. पत्ता गोभी की कीमत 10 रुपये किलो है. लौकी 10 रुपये का एक किलो है. फूल गोभी और गांठ गोभी 20 रुपये किलो में मिल रहे हैं. अदरक और हरी मिर्च 80 रुपये किलो में मिल रही है. लहसुन 80 रुपये का किलो है. धनिया पत्ती 60 रुपये किलो है. कटहल 40 रुपये किलो है. नींबू 5 रुपये की एक है.

यह भी पढ़ें: Raipur: केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान में इंजीनियरिंग अधिकारी के लिए 14 अप्रैल तक करें आवेदन

सेव फल 100 रुपये किलो है. अनार का भाव 140 रुपये का किलो है. संतरा 60 रुपये का एक दर्जन है. अंगूर 80 रुपये का किलो है. चीकू 80 रुपये का एक किलो है. तरबूज 20 रुपये में एक किलो है. पका आम 100 रुपये का एक किलो मिल रहा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 24 कैरेट गोल्ड 310 रुपये महंगा हुआ है. आज 24 कैरेट गोल्ड 59040 रुपए तोला है. जिसकी मंगलवार को कीमत 58730 रुपये तोला थी. 22 कैरेट गोल्ड भी आज 300 रुपये महंगा हुआ है. आज 22 कैरेट गोल्ड 56230 रुपये तोला है. जो मंगलवार को 55930 रुपये तोला था. चांदी भी आज प्रति कोलो 700 रुपए महंगा हुआ है. आज चांदी 77800 रुपये प्रति किलो है. जो मंगलवार को 77100 रुपये प्रति किलो पर था.

छत्तीसगढ़ पेट्रोल और डीजल रेट: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की एवरेज कीमतों में आज गिरावट आई है. राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल दंतेवाड़ा में है. यहां पर एक लीटर पेट्रोल 106.65 रुपये है. वहीं बीजापुर में पेट्रोल पूरे प्रदेश में सस्ता है. यहां 1 लीटर पेट्रोल 102.16 रुपए का है. रायपुर में पेट्रोल रेट 102.44 रुपए का है. दुर्ग में पेट्रोल 102.77 रुपए का है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.59 रुपए का है. जगदलपुर में पेट्रोल 105.29 रुपए का है.

कोरबा में डीजल की कीमत सबसे कम है. यहां पर एक लीटर डीजल 95.15 रुपए का है. बीजापुर में डीजल 99.77 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल की कीमत 95.74 रुपए लीटर है. दुर्ग में डीजल की कीमत 95.75 रुपए है. जो बिलासपुर में 96.14 रुपए लीटर है.

रायपुर मंडी भाव: छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. आज भी आलू 10 रुपये किलो का है. प्याज 14 रुपये का 1 किलो है. टमाटर 10 रुपये में एक किलो मिल रहा है. बैंगन की कीमत 20 रुपये किलो पर है. करेला 30 रुपये का एक किलो है. पत्ता गोभी की कीमत 10 रुपये किलो है. लौकी 10 रुपये का एक किलो है. फूल गोभी और गांठ गोभी 20 रुपये किलो में मिल रहे हैं. अदरक और हरी मिर्च 80 रुपये किलो में मिल रही है. लहसुन 80 रुपये का किलो है. धनिया पत्ती 60 रुपये किलो है. कटहल 40 रुपये किलो है. नींबू 5 रुपये की एक है.

यह भी पढ़ें: Raipur: केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान में इंजीनियरिंग अधिकारी के लिए 14 अप्रैल तक करें आवेदन

सेव फल 100 रुपये किलो है. अनार का भाव 140 रुपये का किलो है. संतरा 60 रुपये का एक दर्जन है. अंगूर 80 रुपये का किलो है. चीकू 80 रुपये का एक किलो है. तरबूज 20 रुपये में एक किलो है. पका आम 100 रुपये का एक किलो मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.