रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले हफ्ते से सराफा बाजार आसमान छू रहा है. आज बाजार सें 24 कैरट सोने का दाम 59040 रुपए प्रति 10 ग्राम है. पिछले सोमवार को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 55730 रुपए थी लेकिन हफ्तेभर में इसकी कीमत में 3310 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 56230 रुपए का है. जो पिछले सोमवार को 53080 रुपये था. यानी एक हफ्ते में इसमें 3150 रुपए का बदलाव आया है. चांदी की बाजार में कीमत 74400 रुपए किलो है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ी: छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल के दाम आठ पैसे बढ़े हैं. जबकि डीजल में सोमवार को छह पैसा का उछाल आया है. छत्तीसगढ़ में आज सबसे सस्ता पेट्रोल कोरबा में है. कोरबा में पेट्रोल 102 रुपए 16 पैसे का है. जबकि डीजल कोरबा में 95 रुपए 48 पैसे में मिल रहा है. राज्य का सबसे महंगा पेट्रोल सुकमा में है. यहां पेट्रोल का भाव 106 रुपए 70 पैसे है. जबकि डीजल का भाव 99 रुपए 66 पैसे का है. बिलासपुर में पेट्रोल का भाव 103 रुपए 16 पैसा है. जहां डीजल 96 रुपए 22 पैसे का है. दुर्ग में पेट्रोल का भाव 102 रुपए 77 पैसे का है. वहीं डीजल यहां 95 रुपए 77 पैसे का है.
मंडी भाव में कोई बदलाव नहीं: छत्तीसगढ़ के मौसम में नमी आई है. जिसका असर रायपुर की सब्जी मंडी में भी दिख रहा है. सब्जियों के दामों में तेजी दिख रही है. बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई है. जिससे सब्जी की पैदावार प्रभावित हो सकती है. आने वाले दिनों में सब्जियों और फलों के दाम में और उछाल आ सकता है.